CG News: क्योंकि जिलाध्यक्ष की घोषणा संगठन इसी हते कर सकती है तो शॉर्ट लिस्ट किए नामों को लेकर भी अटकलों का बाजार भी तेज हो गया हैं। मालूम हो कि भाजपा के बस्तर जिला अध्यक्ष पद के लिए कुल 11 लोगों ने दावेदारी पेश की है और वर्तमान में रूपसिंह मंडावी भाजपा जिला अध्यक्ष हैं।
यह भी पढ़ें
CG News: बीजेपी जिला अध्यक्ष पद की दौड़ में ये नाम सबसे आगे, इस सप्ताह हो सकता है ऐलान
CG News: चौका भी सकती है पार्टी
अन्य 7 नेताओं ने अपनी दावेदारी पेश की है। इसमें दिग्गज नेता राजेंद्र बाजपेयी और सुब्रतो विश्वास जैसे नेता भी शामिल हैं। हालांकि बीजेपी जो कि अपने फैसलों से हर बार चौंकाती आई है। ऐसे में बड़ी बात नहीं कि जिलाध्यक्ष पद के लिए भी कोई चौकाने वाले नाम सामने आ जाएं। अब ऐसे में देखना होगा कि निकाय और पंचायत चुनाव के ठीक पहले बीजेपी जिले की कमान किस नेता को सौंपती है।स्क्रूटनी के बाद 11 दावेदारों के नाम भेजे गए हैं, इनमें से ये 4 नाम दौड़ में आगे
पहला नाम संजय पांडे का है जो कि निगम में नेता प्रतिपक्ष रह चुके हैं। निगम की राजनीति के मंझे हुए खिलाड़ी संजय पांडे महापौर पद के भी दावेदार माने जा रहे हैं। वहीं दूसरा नाम रामाश्रय सिंह का है, रामाश्रय वर्तमान में जिला महामंत्री हैं, साथ ही पार्षद भी रह चुके हैं। इन्हें प्रदेश अध्यक्ष किरण देव का खास माना जाता है। तीसरा नाम रजनीश पाणिग्रही का है, जो कि वर्तमान में जिला कोषाध्यक्ष हैं, पहले युवा मोर्चा में अहम पद के साथ पार्षद भी रह चुके हैं। वन मंत्री केदार कश्यप के खास माने जाते हैं।
चौथा नाम वेदप्रकाश पांडे का है, वर्तमान में वे जिला महामंत्री हैं की जिमेदारी संभाल रहे हैं। संगठन में मजबूत पकड़ के साथ सक्रियता भी इनकी विशेषता है।