bell-icon-header
जगदलपुर

CG Naxalite Murder: नक्सलियों ने अपने ही महिला साथी को दी मौत की सजा, जनअदालत लगाकर काटा गला फिर…दहशत

Naxal Attack: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में एक बार नक्सलियों ने आतंक मचाते हुए अपनी महिला साथी की हत्या कर दी। माओवादियों ने एक दिन पहले जनअदालत लगाकर गांव वालों के सामने खड़ा किया। फिर सैकड़ों ग्रामीणों के बीच महिला माओवादी को मौत की सजा दे दी।

जगदलपुरAug 23, 2024 / 04:18 pm

Khyati Parihar

नक्सलियों ने फिर लगाई जनअदालत

CG Naxalite Murder: नक्सलियो ने अपनी महिला साथी की धारदार हथियार से हत्या कर शव छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के नजदीक चेन्नापुरम गांव में फेंक दिया। भद्रादि कोत्तागुडम के एसपी रोहित राज ने बताया मृतिका राधा ने नक्सली संगठन की एलओएस सदस्य के रूप में शुरुआत की थी। उसने हैदराबाद में इंटरमीडिएट (डीएमएलटी) की पढ़ाई की और 2018 में नक्सली संगठन में शामिल हो गई। बाद में वह प्रतिबंधित संगठन की विशेष जोनल कमेटी की एरिया कमेटी सदस्य के रूप में काम कर रही है।
एओबी में सीपीआई माओवादी के नेताओं के उत्पीड़न को सहन नहीं कर पा रही थी। इस कारण वह संगठन छोड़ना चाहती थी। इस बाबत वह पार्टी से अनुमति लेने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह दलित समुदाय से ताल्लुक रखती थी। इस कारण पार्टी के नेताओं ने उसे संगठन छोड़ने की अनुमति नहीं दी। पुलिस के मुताबिक राधा के बार बार अनुरोध को भी नक्सली नेताओं ने नहीं माना। मंगलवार की रात को नक्सलियों ने उसकी हत्या (Naxal Attack) कर दी। नक्सली संगठन के एओबी कमेटी ने पर्चा जारी कर राधा पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाया है।
यह भी पढ़े Naxal News: पहली बार सरेंडर नक्सली बने पुलिस आरक्षक, गोलीबारी छोड़ अब करेंगे देश की सेवा…8 लाख का था इनाम

गलत संगठन में फंसने का हो गया था एहसास

एसपी ने बताया कि राधा सार्वजनिक जीवन की मुख्यधारा में शामिल होना चाहती थी। शायद उसे इस बात का एहसास हो गया था कि वह गलत संगठन में फंस गई है। इसलिए वह वहां से बाहर निकलना चाहती थी। एसपी ने कहा कि वह नक्सलियो कि हकीकत जनता जान चुकी थी। वे अपने आप को दलित और कमजोर वर्ग के लिए काम करने का दावा करते है लेकिन यह घटना बताती है कि अपने स्वार्थ के लिए उन्हें (CG Naxalite Murder) एक दलित युवती की हत्या करने से भी परहेज नहीं है। नक्सलियों को समाज को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने दलित महिला राधा की हत्या क्यों की।

हत्या के बाद फेंका शव

पिछले कई दिनों से इस पर नजर बनाए हुए रखे थे। वहीं माओवादियों ने एक दिन पहले इसे तेलंगाना के चारला मंडल क्षेत्र में ही जनअदालत लगाकर गांव वालों के सामने खड़ा किया। सैकड़ों ग्रामीणों के बीच महिला माओवादी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद इसके शव को (Naxalites killed female companion) तेलंगाना और छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा पर लाकर फेंक दिए। जहां पुलिस ने शव बरामद किया और पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है।
CG Naxalite Murder

इससे सम्बन्धित खबरें यहां पढ़े

1. पहली बार सरेंडर नक्सली बने पुलिस आरक्षक, गोलीबारी छोड़ अब करेंगे देश की सेवा

कवर्धा जिले में सक्रिय रहे दो नक्सलियों को सरेंडर करने के बाद शासन की नीतियों का लाभ मिलने लगा है। दोनों नक्सलियों को पुलिस आरक्षक के पद पर नियुक्ति दी गई, जो अब हिंसा के रास्ते को छोडक़र शांति की राह में पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे। यहां पढ़े पूरी खबर…
2. नक्सलियों ने काटा पूर्व सरपंच का गला, इधर 18 लोगों को और मारना चाहते हैं…

सुकमा जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र के ग्राम नागाराम में नक्सलियों द्वारा देर शाम पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए पूर्व सरपंच हेमला सुकलाल की हत्या कर दी। वहीं नक्सलियों की चेतावनी से भयभीत एक महिला हेमला सन्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। यहां पढ़े पूरी खबर…

Hindi News / Jagdalpur / CG Naxalite Murder: नक्सलियों ने अपने ही महिला साथी को दी मौत की सजा, जनअदालत लगाकर काटा गला फिर…दहशत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.