यह भी पढ़ें
CG Naxalite encounter: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 3 माओवादी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी
घटनास्थल से 2 पुरुष एवं 1 महिला नक्सली का शव
CG Naxalite Encounter: बता दें कि जवानों ने घटनास्थल से 2 पुरुष एवं 1 महिला नक्सली (Naxal) का शव और एक एके 47 रायफल व अन्य विस्फोटक भी बरामद किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अबुझमाड़ इलाके में शीर्ष कैडर के नक्सलियों के उपस्थिति की सूचना थी कि नक्सली इलाके में फोर्स के खिलाफ साजिश रच रहे हैं। इस पर बस्तर फाइटर, एसटीएफ, डीआरजी, बीएसएफ की सयुंक्त टीमें 2 दिन पूर्व सर्चिंग के लिए रवाना हुई थी। इस सर्चिंग के द एवं महाराष्ट्र के सीमावर्ती क्षेत्र में सोमवार की दोपहर 4 बजे नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई है। इसमें नक्सली एवं सुरक्षा बलों की बीच करीब 3 घंटे तक रुककर गोलीबारी होती रही। समाचार लिखे जाने तक फोर्स जिला मुख्यालय वापस नहीं लौटी थी। इस कारण मृत नक्सलियों की शिनाख्त भी नही हो पाई है। जवान घटनास्थल के आसपास सर्चिंग में जुटे हुए हैं।