जगदलपुर

CG Naxal News: पीडिया मुठभेड़ से बौखलाए नक्सली, 26 को बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा बंद की दी चेतावनी, पुलिस अलर्ट

CG Naxal News: नक्सलियों ने पीडिया मुठभेड़ का विरोध जताते हुए शहर बंद की चेतावनी दी। (Bijapur Naxal attack) इसे लेकर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर जारी किया है

जगदलपुरMay 23, 2024 / 07:34 am

चंदू निर्मलकर

CG Naxal News: छत्तीसगढ़ से नक्सलियों को जड़ से उखाड़ फेंकने सुरक्षबलों का लगातार अभियान जारी है। वहीं लगातार मुंह की खा रहे नक्सली बौखला गए हैं। अब नक्सलियों ने पीडिया मुठभेड़ का विरोध जताते हुए शहर बंद की चेतावनी दी। इसे लेकर नक्सलियों ने बैनर पोस्टर जारी किया है।

CG Naxal News: जताया पुलिस कैंप का विरोध

CG Naxal News Update: नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो ने मंगलवार को एक बयान जारी कर 26 को बीजापुर, सुकमा व दंतेवाड़ा में बंद का आह्वान किया है। नक्सलियों ने यह आह्वान 10 मई को पीडिया में हुए पुलिस मुठभेड़ में मारे गए निर्दोष ग्रामीणों के विरोध में किया है। दो पन्नों के जारी बयान में उन्होंने मारे गए लोगों के नाम व पते जाहिर किए हैं। उन्होंने कहा कि वे नए पुलिस कैंप खोले जाने के विरोध में हैं।
यह भी पढ़ें

CG Naxal: लाल आतंक के बुरे दिन! 12 हार्डकोर नक्सली को पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेष बदलकर कर रहे थे ये काम

CG Naxal Attack: पुलिस की जारी है कार्रवाई

दंतेवाड़ा और सुकमा पुलिस ने मंगलवार को एक इनामी सहित 12 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है, इनमें सुकमा से 10 व दंतेवाड़ा से दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इन सभी पर कई संगीन वारदात में शामिल होने का आरोप पुलिस ने लगाया हे।
यह भी पढ़ें

CG Naxals Attack: नक्सलियों के नापाक इरादे फैल, जमीन के अंदर दफनाया था IED बम, फोर्स ने किया रेस्क्यू ऑपरेशन

नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत जिला बल, डीआरजी सुकमा एवं कोबरा वाहिनी की संयुक्त पार्टी दुलेड़, बोट्टेतोंग, रासापल्ली, पीनाचंदा, ईरापल्ली, मेट्टामुड़ेम व आस-पास रवाना हुई थी। अभियान के दौरान दुलेड़ के पास जंगल में सादे वेश-भूषा धारण किए हुए कुछ संदिग्ध पुलिस को देखकर भागने लगे। घेराबंदी कर पुलिस ने 10 व्यक्तियों को पकड़ा।

Hindi News / Jagdalpur / CG Naxal News: पीडिया मुठभेड़ से बौखलाए नक्सली, 26 को बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा बंद की दी चेतावनी, पुलिस अलर्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.