जगदलपुर

CG Malaria News: मलेरिया को कंट्रोल करने बस्तर पहुंची दिल्ली की टीम, ग्रामीणों को दिए गए ये आवश्यक दिशा निर्देश…

CG Malaria News: संक्रमण से बचाव के लिए नई दिल्ली की टीम बस्तर पहुंची है। मलेरिया की रोकथाम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़, स्रोत नियंत्रण, नियमित पारा भ्रमण, मच्छरदानी की उपयोगिता, स्टॉक रजिस्टर, एम-1 रजिस्टर, मितानिन द्वारा तैयार मलेरिया पॉजिटिव रोगियों की सूची का अवलोकन किया।

जगदलपुरSep 11, 2024 / 01:41 pm

Laxmi Vishwakarma

CG Malaria News: नई दिल्ली से आई टीम बस्तर में मलेरिया नियंत्रण गतिविधियों की मॉनिटरिंग करने पहुंची है। टीम 9 सितंबर से 10 सितंबर तक एनसीवीडीसी नई दिल्ली के टीम द्वारा विकासखंड बस्तरनार, लोहंडीगुड़ा, बकावंड एवं मेडिकल कालेज का भ्रमण किया गया साथ ही टीम के द्वारा निम्नलिखित सुझाव दिया गया।

CG Malaria News: समुदाय में व्यापक प्रचार प्रसार

टीम के द्वारा निर्देशित किया गया है, मलेरिया के रोकथाम और नियंत्रण के लिए ग्राम स्तर से समुदाय में व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। अति संवेदनशील/पहुँचविहीन क्षेत्रों में जांच, उपचार की सुविधा मुहैया कराई जावे। (CG Malaria News) गंभीर मलेरिया प्रकरणों को समय पर चिनांकित कर प्राथमिक केंद्र स्तर से शासकीय मेडिकल कॉलेज रिफर किया जाए।
मलेरिया जांच,उपचार, रेफरल को सुदृकरण के लिए सिरहा, गुनिया, मितानिनों को संवेदीकरण करने के लिए निर्देशित किया गया। मच्छरदानी उपयोग हेतु मितानिनों द्वारा साम को सिटी बजाकर, मसाल रैली निकालकर सत प्रतिशत उपयोग के लिए जागरूकता किया जाए। निजी अस्पताल/क्लीनिक/र्प्राइवेट लैब को मलेरिया जांच एवं उपचार संबंधी प्रशिक्षण एवं दैनिक रिपोर्टिंग किए जावे। इस संबंध में उपरोक्त निर्देश दिया गया।
डॉ पीजे भुइंया एनवीबीडीसीपी की एडिशनल डायरेक्टर एवं राष्ट्रीय मलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम भारत सरकार की सलाहकार डॉ. महिमा चौधरी ने किया बड़े बोदेनार उप स्वास्थ्य केंद्र क्षेत्र का निरीक्षण किया। (CG Malaria News) एनवीबीडीसीपी की केंद्रीय टीम, राज्य व जिले की टीम मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत सीधे संपर्क में हैं।
यह भी पढ़ें

CG Health: इस हॉस्पिटल में डॉक्टर से हुई बड़ी गड़बड़ी, डिलीवरी के दौरान महिला के पेट में छोड़ दिया नेपकिन, मरते-मरते बची…

दिल्ली की टीम मितानिनों से मलेरिया सम्बंधी चर्चा की

मैदानी कर्मचारियों और राज्य की गतिविधियों को बारीकी से देखने बास्तानार ब्लाक के उप स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर बड़े बोदेंनार पहुंची केंद्र की टीम ने यहां भ्रमण सह निरीक्षण किया। जिसमें मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़, स्रोत नियंत्रण, नियमित पारा भ्रमण, मच्छरदानी की उपयोगिता, स्टॉक रजिस्टर, एम-1 रजिस्टर, मितानिन द्वारा तैयार मलेरिया पॉजिटिव रोगियों की सूची का अवलोकन किया और मितानिनों से मलेरिया सम्बंधी चर्चा की। cg healthसाथ ही निर्देश दिया कि समस्त संस्था में पाए गए मलेरिया पॉजिटिव रोगियों की निगरानी, खाली पब्लिक रजिस्टर पैकेट संग्रह कर प्रतिदिन एमएमसी ग्रुप बास्तानार में भेजना सुनिश्चित करें।
इस दौरान एडिशनल डायरेक्टर डॉ. महिमा चौधरी, एनवीबीडीसीपी के रिजनल डायरेक्टर डॉ. संदीप जगदंनड़े, डॉ जितेंद्र कुमार स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर मलेरिया रायपुर डॉ. जितेंद्र कुमार, जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय बसाक, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्याम कुमार टेकाम, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर अर्जुन नेताम की संयुक्त टीम ने भ्रमण किया। (CG Malaria News) वही सेंटर के सीएचओ सीमा मौर्य, रोशामा लकरा, लोकेश मौर्य व एमटी मितानिन उपस्थित रहे।

Hindi News / Jagdalpur / CG Malaria News: मलेरिया को कंट्रोल करने बस्तर पहुंची दिल्ली की टीम, ग्रामीणों को दिए गए ये आवश्यक दिशा निर्देश…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.