scriptCG Heavy Rain: प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, नेशनल हाईवे बंद, स्कूलों में छुट्टी का ऐलान | CG Heavy rain: Heavy rain in many districts of chhattisgarh | Patrika News
जगदलपुर

CG Heavy Rain: प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, नेशनल हाईवे बंद, स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

CG Heavy Rain: दक्षिण छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश बारिश से जनजनीवन प्रभावित हुआ हैै। अतिभारी बारिश के चलते सड़कें बंद हो गई है। वहीं बारिश के चलते स्कूल बंद है…

जगदलपुरSep 09, 2024 / 01:06 pm

चंदू निर्मलकर

CG Heavy rain, cg Weather Update
CG Heavy Rain: छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में जोरदार बारिश से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है। ​पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से बीजापुर, सुकमा, दंतेवाड़ा में कई सड़क बंद हो गए हैं। ( CG Heavy rain ) वहीं गांवों में बाढ़ जैसे हालात है। जिसके बाद लोगों को बाहर निकालने का काम जारी है।

CG Heavy Rain: शबरी नदी का जलस्तर बढ़ा

CG Heavy rain: बता दें कि मौसम विभाग ने बस्तर संभाग के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी किया था। जिसके बाद अब मौसम का विकराल रूप देखने का मिल रहा है। मूसलाधार बारिश ( Monsoon 2024 ) से शबरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इधर सुकमा से ओड़िशा के मलकानगिरी जाने का मार्ग पूरी तरह से बंद हो गया है। जिले के दोरनापाल सुकमा मार्ग (दुब्बाटोटा) नाला पूरी तरह से डूब गया है। जिसके बाद प्रशासन ने लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी है।
CG Heavy Rain, CG Weather Update
भारी बारिश से शबरी नदी का जलस्तर बढ़ा, सुकमा से ओड़िशा के मलकानगिरी जाने का मार्ग अवरुद्ध हुआ।

CG Weather News: सुकमा में स्कूल बंद

लगातार हो रही बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। इधर जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है। कलेक्टर के आदेश अनुसार आज शासकीय अशासकीय,अनुदान् प्राप्त स्कूलो का अवकाश घोषित है। ( CG Weather News ) बता दें कि बारिश के साथ-साथ कई जगह पेड़ भी गिरे हैं। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें

Monsoon 2024: भारी बारिश के चलते सुकमा के नदी में बाढ़, जवानों ने 12 ग्रामीणों का किया रेस्क्यू, देखें Video

CG Weather Update: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

बस्तर में संभाग में हुई आफत वाली बारिश के बाद एक और बड़ा अपडेट आया है। ( CG Weather Update) मौसम विभाग ने प्रदेश के 18 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इनमें बस्तर संभाग के अलावा दुर्ग और रायपुर संभाग के जिले शामिल है। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि रविवार को प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य रही। अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई। सर्वाधिक 10 सेंटीमीटर बारिश धमतरी जिले के बेलरगांव में दर्ज की गई।
CG Heavy Rain, CG Weather Update
दोरनापाल सुकमा मार्ग (दुब्बाटोटा) नाला

यहां हुई जोरदार बारिश

CG Heavy Rain, CG Weather Update
झापरा पुल
इसके अलावा बीजापुर, गंगालुर में 7-7 सेंटीमीटर एवं पेंड्रा में 6 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा दर्जनों अन्य स्थानों पर 1 से लेकर 4 सेंटीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर- पश्चिम बंगाल की खाड़ी में अवदाब का क्षेत्र बना हुआ है। अगले दो दिनों में इसके उत्तरी छत्तीसगढ़ होते हुए आगे बढ़ने की संभावना है।
CG Heavy Rain, CG Weather Update
सुकमा से जगदलपुर जाने वाले मार्ग पर 226वी वाहिनी सीआरपीएफ़ के मुख्यालय के नज़दीक सड़क पर पानी भरा हुआ है।

CG Heavy Rain, CG Weather Update
Shabri update @ सुकमा

9 बजे : 10.180 मीटर
8 बजे : 9.430 मीटर
7 बजे : 8.540 मीटर
6 बजे : 7.560 मीटर

Hindi News / Jagdalpur / CG Heavy Rain: प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश, नेशनल हाईवे बंद, स्कूलों में छुट्टी का ऐलान

ट्रेंडिंग वीडियो