जगदलपुर

CG Fraud News: फर्जी दस्तावेज से बेची जमीन, 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

CG Fraud News: जगदलपुर जिले में आदिवासी जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार से बेचने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने जांच शुरू की।

जगदलपुरJan 13, 2025 / 01:02 pm

Shradha Jaiswal

CG Fraud News: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर जिले में आदिवासी जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार से बेचने वाले 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। थाना प्रभारी लीलाधर राठौर ने बिताया कि प्रार्थी शंकर नाग ने शिकायत दर्ज कराया कि उनके पिता स्व जगन्नाथ के नाम की जमीन विद्या बरसे को बेच दिया है। पुलिस ने जांच शुरू की। शंकर की ऋण पुस्तिका प्रार्थी खातेदार के पास मौजूद था। जिसकी फर्जी रजिस्ट्री पटवारी ने प्रार्थी को जानकारी दी की रजिस्ट्री में लगे समस्त दस्तावेज फर्जी है।
यह भी पढ़ें

CG Fraud News: चोर अब मोबाइल में एक्टिव PhonePe से कर रहे ठगी, बैंक खाते से 6 लाख से अधिक किया पार, FIR दर्ज

CG Fraud News: फर्जीवाड़ा..

विक्रेता तथा गवाह के द्वारा कुट रचना कर फर्जी ऋण पुस्तिका तैयार किया गया है। किसान किताब में भी तहसीलदार का सील और हस्ताक्षर कूटरचित व अस्पष्ट होना तथा रजिस्ट्री में लगे फोटो का प्रार्थी से मैच नहीं हुआ। इसके बाद पटवारी द्वारा जयङ्क्षसग बघेल ग्राम कंगोली जो प्रार्थी के नाम से फर्जी आधार कार्ड एवं बैंक खाता, तैयार कर फर्जी रजिस्ट्री करवाने की जानकारी दी गई। इसके आधार पर थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के नेतृत्व में प्रकरण के मुख्य आरोपी आरोपी जयङ्क्षसह बघेल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया।
पूछताछ में गुड्डू श्रीवास्तव तथा जेवियर जॉन के द्वारा बस्तर तहसील ऑफिस से जारी हुआ पुराना भू- पुस्तिका में शंकर नाग नाम तथा भूमि का खसरा नंबर चढ़ाकर फर्जी भू पुस्तिका तैयार करना एवं कमल नाग के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड तैयार करना स्वीकार किया।

जमीन रजिस्ट्री के नाम पर ठगी

इस मामले में इंदर राठी, प्रमेश उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव, जेवियर जॉन, तुलसी ठाकुर द्वारा शंकर बघेल तितरगांव को केसीसी अकाउंट खोलने की बात कह कर इंडसइंड बैंक में अकाउंट खोला गया। इस बैंक खाते का उपयोग जेवियर जॉन तथा गुड्डू श्रीवास्तव द्वारा जमीन को बेचकर मिले पैसे निकालने का काम किया।
मुख्य आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर सभी सातों आरोपियों जेवियर जॉन निवासी लाल चर्च, कमल नाग आरापुर, इंदर राठी वृंदावन कालोनी, प्रमेश उर्फ गुड्डू श्रीवास्तव पावर हाउस चौक, तुलसी राम ठाकुर तितरगांव, मनीष सेठिया तोकापाल को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इन दिनों शहर के आसपास ऐसी कई शिकायतें सामने आ रही हैं।

Hindi News / Jagdalpur / CG Fraud News: फर्जी दस्तावेज से बेची जमीन, 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.