CG Flights News: इंडिगो ने घाटे का हवाला देते हुए बंद कर दी सेवा
इंडिगो लगातार बस्तर में अपनी सुविधाएं कम करती जा रही है लेकिन इसे लेकर जिम्मेदार मौन बने हुए हैं। हैदराबाद के लिए हर दिन बड़ी संख्या में लोग टिकट बुक करवाया करते थे। वहां से आने वाली और यहां से जाने वाली फ्लाइट हर दिन लगभग फुल ही रहा करती थी। इसके इंडिगो ने फ्लाइट के दिन घटा दिए। सूत्रों का कहना है कि इंडिगो ने जब से शहर से अपनी सेवा शुरू की है तब से वह स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन व जिला प्रशासन की कोई भी बात नहीं मान रही है। जब रायपुर की फ्लाइट बंद होने वाली थी तब भी जिला प्रशासन ने इंडिगो प्रबंधन से कहा था कि टाइमिंग में अगर सुधार किया जाएगा तो यात्री बढ़ेंगे लेकिन इसके बावजूद इंडिगो ने घाटे का हवाला देते हुए सेवा बंद कर दी।
यह भी पढ़ें
CG Indigo Airlines: इंडिगो एयरलाइंस से यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी! जल्द मिलेगी ये खास सुविधा…
एलायंस ने विंटर शेड्यूल में बदलाव नहीं किया
CG Flights News: एलायंस एयर की जगदलपुर-जबलपुर-दिल्ली और जगदलपुर-बिलासपुर-दिल्ली फ्लाइट का नियमित संचालन हो रहा है। सप्ताह में चार दिन फ्लाइट यहां से ऑपरेट हो रही है। विंटर शेड्य़ूल में कंपनी ने कोई बदलाव नहीं किया है। कपंनी प्रबंधन ने शुरुआत से ही बस्तर की मांगों को ध्यान में रखते हुए संचालन किया है। स्थानीय एयरपोर्ट प्रबंधन और लिला प्रशासन से भी कपंनी का सामंजस्य रहा है। इंडिगो ने जब सेव बंद की तब एलायंस ने रायपुर की बंद सेवा को शुरू करने का प्रस्ताव रखा था लेकिन कागजी कारणों से अब तक यह सेवा शुरू नहीं हो पाई है। माना जा रहा है एलायंस एयर की रायपुर रुट पर वापसी हो सकती है।