यह भी पढ़ें
CSVTU Exam: सेमेस्टर परीक्षा स्थगित, अब इस नई तारीख में होगा एग्जाम
CG Education: 53 कॉलेजों में नई प्रणाली लागू
बस्तर संभाग के इकलौते विश्वविद्यालय शहीद महेंद्र कर्मा विवि समेत इससे संबद्ध 53 कॉलेजों में नई प्रणाली लागू होगी। अभी बस्तर की इन संस्थाओं को नैक की ग्रेडिंग मिली हुई है। वहीं कई ऐसे कॉलेज भी हैं जहां अब तक नैक की ग्रेडिंग नहीं हो पाई है। अब जहां नैक की ग्रेडिंग हुई है और जहां नहीं हुई है सभी नई प्रणाली के अनुसार ही नैक से मूल्यांकन करवाएंगे और एक्रिडिएटेड कहलाएंगे। इस बड़े बदलाव को नई शिक्षा नीति के अंतर्गत हुए बड़े बदलाव में से एक माना जा रहा है। दरअसल पहले जब भी किसी संस्थान को नैक से खराब ग्रेडिंग मिलती थी तो उसकी छवि छात्रों के बीच खराब होती थी। छात्र ग्रेडिंग को एडमिशन का मापदंड मानते थे। नई शिक्षा नीति के निर्माण के वक्त यह बात सामने आई (CG Education) और यह तय किया गया कि सभी संस्थान को ग्रेडिंग प्रणाली से अलग किया जाए ताकि किसी भी संस्थान में ग्रेडिंग की वजह से एडमिशन व अध्यापन का काम प्रभावित ना हो।