पीडि़त के मुताबिक जमा की गई राशि एक सप्ताह में ही बढक़र 58 लाख हो गई। यह राशि ऐप में दिख रही थी जब उसने रकम निकालने का प्रयास किया तो उससे 20 प्रतिशत और रकम मांगी गई , यहीं उसे शक हुआ कि उससे साथ ठगी हो गई है। इसके बाद उसने साइबर पुलिस के पास पहुंच कर शिकायत दर्ज करवाई। पीडि़त ने बताया कि ऐप से साइबर ठगों ने रिमी इंटरप्राइजेस, खान इंटरप्राइजेस, कृृष्णा ट्रेडर्स, शीतला खाद बीज, शेट्टी वॉटर और श्रीजी इंटरप्राइजेस के नाम से दिए गए बैंक खातों में अलग अलग राशि मिलाकर कुल 13.42 लाख रुपए जमा किए।
सर्विस चार्ज के रूप में 20 प्रतिशत रकम मांगी गई
पीडि़त युवक ने बताया कि ऐप के 58 लाख रुपए जमा दिखने लगा। जब उसने कुछ राशि निकालने के लिए प्रयास किया तो सर्विस चार्ज के रूप में 20 प्रतिशत राशि मांगी गई। इसके बाद उसने तत्काल टोल फ्री नं 1930 में शिकायत दर्ज करवाई। यह भी पढ़ें