CG Contract Employees: 10-15 वर्षों से अपनी सेवाएं दे रहे संविदा कर्मचारी
आत्मा योजना के संविदा कर्मचारी विगत 10-15 वर्षों से अपनी सेवाएं निरंतर विभाग में दे रहे है, किन्तु शासन द्वारा प्रदाय किए जाने वाले विभिन्न संविदा वेतन में 27 प्रतिशत वृद्धि, वेतन, ग्रेड पे (कर्मचारी भविष्य निधि) निर्धारण, केन्द्र सरकार द्वारा जारी आत्मा गाईडलाईन वर्ष 2018 के अनुसार प्रतिवर्ष 10 प्रतिशत वेतन वृद्धि निर्धारण नहीं हो सका है। विभागीय नियमित पदों में प्राथमिकता, बोनस अंक निर्धारण, नियमित रूप से वेतन समय पर नहीं मिलना इत्यादि गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह भी पढ़ें
संविदा कर्मचारियों को तोहफा, मिलेगा 27 फीसदी वेतन वृद्धि का लाभ, मंत्री ने नियमितीकरण का दिलाया भरोसा
संविदा कर्मचारियों को हो रही आर्थिक तंगी
आत्मा योजना अंतर्गत् कार्यरत् संविदा कर्मचारियों को माह अप्रैल 2024 से अगस्त 2024 तक कुल 5 माह का वेतन नहीं मिला है। समय पर वेतन नहीं मिलने के कारण घर का किराया, बच्चों की स्कूल फीस, राशन, आवश्यक दवाई आदि दैनिक जरूरतों की व्यवस्था करने मे आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है एवं मानसिक रूप से बहुत परेशान हैं। योगेन्द्र पांडे अध्यक्ष आत्मा कर्मचारी संघ जिला बस्तर ने कहा एक तरफ कृषि विभाग के प्रयासों के कारण किसान उन्नति कर रहा है, वही कृषि विभाग में कार्यरत आत्मा योजना में संविदा कर्मचारी जिनको महीनों से वेतन न मिलने के कारण आर्थिक मानसिक रूप से परेशान हैं। ज्यादातर कर्मचारी जिले के बाहर का होने के कारण उन्हें घर का किराया, बच्चो की स्कूल की फीस, एवं पारिवारिक खर्च उठाना पड़ता है।