जगदलपुर

CG College Admission 2024: विश्वविद्यालय में छात्रों को प्रवेश पाने सिंगल विंडो की सुविधा नहीं, पोर्टल को लेकर आ रही शिकायतें…

CG College Admission 2024: विश्वविद्यालय के पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन में यदि सीटें फुल होने की जानकारी उन्हें मिल जाती तो वे आवेदन ही नहीं देते। विवि को चाहिए कि एक ऐसी सिंगल विंडो प्रणाली विकसित करें जिससे या तो उनके फार्म एक्सेप्ट हों या फिर रिजेक्ट हो जाएं।

जगदलपुरAug 27, 2024 / 05:37 pm

Laxmi Vishwakarma

CG College Admission 2024: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय में इस सत्र में 20 नए विभाग व 40 से अधिक नए पाठ्यक्रम में अध्ययन व अध्यापन की शुरुआत हुई है। इसके लिए विवि ने छात्रों के लिए पहले आएं पहले पाएं जैसी व्यवस्था शुरु की।
ऑनलाइन आवेदन आने भी लगे। करीब 1700 छात्रों ने प्रवेश भी लिया। इसके बावजूद कुछ छात्रों ने विवि में अध्ययन लेने देर से निर्णय लिया। इनमें से कई को विवि में प्रवेश लेने दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

CG College Admission 2024: समाधान ऐसा हो

इन छात्रों व उनके पालकों ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में यदि सीटें फुल होने की जानकारी उन्हें मिल जाती तो वे आवेदन ही नहीं देते। इसके बाद विशेष अनुमति जैसी व्यवहारिक दिक्कतों से वे जूझते रहे। विवि को चाहिए कि एक ऐसी सिंगल विंडो प्रणाली विकसित करे जिससे या तो उनके फार्म एक्सेप्ट हों या फिर रिजेक्ट हो जाएं। इससे उनका समय व ऊर्जा बच जाएगी।

केस-1

बी लिब में प्रवेश पाने के लिए नियानार गांव से पहुंची छात्रा ने नियत तिथि 16 अगस्त को ऑनलाइन आवेदन दिया। इसके बाद वह फीस पटाने काउंटर तक पहुंची। काउंटर में उसका फार्म इसलिए नहीं लिया गया कि उन्हें बताया गया कि सीटें फुल हो गई हैं। दो दिन तक उस छात्रा का आवेदन कुलपति, रजिस्ट्रार व आवेदन विभाग तक घूमता रहा। आखिरकार एडमिशन नहीं मिल पाया।
यह भी पढ़ेें: CG College Admission 2024: यूनिवर्सिटी में पहली बार हो रहा बड़ा बदलाव, कई कोर्स के बदले सिलेबस, 20 नए विभाग शुरू

केस-2

क्राइस्ट कॉलेज में बीएससी अंतिम वर्ष में नियमित छात्र के तौर पर दाखिल लेने वाले एक छात्र को कहा गया कि ऑनलाइन आवेदन जमा हो गया है। यदि विश्वविद्यालय पोर्टल अनलॉक कर देगा तो उसे प्रवेश मिल जाएगा। छात्र अपने पालक के साथ विवि पहुंचा। यहां आवेदन प्रभारी, सहायक कुलसचिव, परीक्षा विभाग व कुलपति तक आवेदन घूमा। समय अवधि खत्म होने से कालेज ने उसे नियमित दाखिल देने मना कर दिया।

संविदा पदों के नवीनीकरण पर ईसी मेंबर्स सहमत

पत्रिका ने सोमवार को विवि द्वारा एमबीए, एमसीए व बीएड जैसे प्रोफेशनल कोर्स नियमित व संविदा की बजाए अतिथियों से भरे जाने को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इस मसले पर प्रभावितों ने विधायक जगदलपुर को भी ज्ञापन दिया गया है। इसी संदर्भ में पूर्व केंद्रीय मंत्री व कार्यपरिषद सदस्य अरविंद नेताम ने कुलाधिपति को एक पत्र लिखा है।

48 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया जारी

CG College Admission 2024: नेताम ने ऐसे कदम को विधिसम्मत व न्यायोचित नहीं माना है। उनका कहना है कि उपरोक्त संविदा पदों का नवीनीकरण कर शेष अतिथि पदों पर भर्ती में रोस्टर का पालन किया जाना चाहिए। ज्ञात हो कि विश्वविद्यालय में विभिन्न विषयों में 48 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया सतत जारी है।

यहां देखें इससे संबंधित खबरें

कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खुशखबरी

प्रदेशभर के महाविद्यालयों में यूजी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग ने तिथि बढ़ा दी है। छात्र स्नातक में एडमिशन ले सकेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर…

फर्स्ट ईयर में प्रवेश की पहली सूची जारी

सभी कॉलेजों के यूजी/पीजी कोर्सेज के 54 हजार से अधिक सीटों के लिए करीब 80 हजार छात्र-छात्रों ने आवेदन किया है। पहले लिस्ट के आधार पर पात्र छात्र 8 जुलाई तक एडमिशन ले सकेंगे। यहां पढ़ें पूरी खबर…

Hindi News / Jagdalpur / CG College Admission 2024: विश्वविद्यालय में छात्रों को प्रवेश पाने सिंगल विंडो की सुविधा नहीं, पोर्टल को लेकर आ रही शिकायतें…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.