यह भी पढ़ें : Navratri Puja 2023 : डोंगरगढ़ मंदिर में रोप-वे की क्षमता बढ़ी, एक घंटे में 500 दर्शनार्थी आना-जाना कर सकेंगे CG Assembly Election 2023 : कलेक्टर और एसएसपी ने अति संवेदनशील क्षेत्र दरभा और कोडेनार के चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। कलेक्टर विजय ने जाँच दल को कहा कि अन्य राज्यों के वाहनों पर विशेष निगरानी के साथ जाँच करें। साथ ही भूसा भरे वाहनों को रात में रवाना न होने दे, दिन में जाँचकर रवाना करें। इसके अलावा सुबह-सुबह सब्ज़ी ले कर जाने वाले वाहन की सघन जाँच करने पर ज़ोर दिया।