Good News : प्रधानमंत्री फसल बीमा कराने की बदली तारीख, अब 16 अगस्त तक किसान कर सकेंगे आवेदन
बरसात में मूर्तियों को हो सकता है नुकसान सावन के महीने में अनवरत वर्षा से सेंड स्टोन (रेतीली पत्थर) से बनीं गणेशजी की मूर्तियों को क्षति पहुंचने की आशंका है। गणेशजी की मूर्तियों के चारों ओर बारिश का पानी लबालब भर जाने से मूर्तियों में पानी चढने लगा है। इससे मूर्तियों के चटकने का खतरा बढ़ गया है। किन्तु केन्द्रीय पुरातत्व विभाग आंखे मूंदे छग के गौरव से खिलवाड़ कर रहा है।आत्मानंद में केवल आर्ट्स और कॉमर्स, बायो गायब…. निराश विद्यार्थी को मजबूर होकर उठाना पड़ रहा ये कदम
– स्थानीय जनता ने टीन के शेड का किया था विरोध– विभाग से युगल गणपति को आधा-अधूरा ढंककर कर दिया काम बंद। हस्तक्षेप करे शासन प्रशासन बरसात के मौसम में युगल गणेश जी की मूर्तियों को यूँ चारों ओर से खुले में छोड़ देना उचित नहीं है। स्थानीय जनता सहित देश – प्रदेश से आने वाले श्रद्धालु पुरातत्व विभाग के इस गैरज़िम्मेदाराना कार्य से नाराज हैं और सभी का कहना है कि केंद्रीय पुरातत्व विभाग द्वारा प्रदेश के गौरव को क्षति पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा है। अत: छत्तीसगढ़ सरकार को इस विषय में हस्तक्षेप (Chhattisgarh news) कर केन्द्रीय पुरातत्व विभाग से उत्तर लेना चाहिए। आखिर यह करोड़ों लोगों की आस्था से जुडा हुआ सवाल है।