बर्तन व्यापारी की गला रेत कर हत्या (Businessman murder) कर दी गई है। मामला किडनैपिंग और फिरौती (Kidnapping and extortion) का बताया जा रहा है।
जगदलपुर•Oct 30, 2020 / 10:30 am•
Bhawna Chaudhary
जगदलपुर. शहर के एक बर्तन व्यापारी की गला रेत कर हत्या ( Businessman murder) कर दी गई है। जिनकी पहचान कुम्हारपारा रहने वाले संतोष जैन के तौर पर पुलिस ने की है। मामला किडनैपिंग और फिरौती (Kidnapping and extortion) का बताया जा रहा है। व्यापारी की लाश कोड़ेनार थाना क्षेत्र के रायकोट में गुरुवार को मिली। अब तक पुलिस हत्या के आरोपियों की पहचान नहीं कर सकी है।