Bus Sangwari App: दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए सुविधाजनक
इस एप का नाम है संगवारी एप रखा गया है। इसका सुदूर गांवों में बड़े पैमाने पर इस्तेमाल होने की उम्मीद है। संगवारी एप विशेष रूप से दूरस्थ अंचलों के यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा। इस एप से जल्दी ही अन्य राज्यों के लिए बसों की रियल टाइम ट्रेकिंग की सुविधा भी मिलेगी। संगवारी एप मोबाइल पर डाउनलोड करने के बाद यात्रियों को बस की टाइमिंग पता करने बस स्टैण्ड नहीं जाना होगा।बस कहां है यह भी जल्द पता लगेगा
एप को इस तरह से तैयार किया गया है कि इससे बस में लगे जीपीएस को कनेक्ट किया जा सकेगा। ऐसा होने पर एप का उपयोग करने वाले को लाइव पता चलेगा कि बस कहां पहुंची है। बस स्टैण्ड तक बस कब पहुंचेगी या यात्री तक कब पहुंचेगी इसकी जानकारी भी मिल पाएगा। जीपीएस से बस की लाइव ट्रैकिंग हो पाएगी। एप में यह सुविधा जल्द मिलेगी। यह भी पढ़ें