जगदलपुर

लिव-इन में रह रही महिला सुरक्षाकर्मी को बॉयफ्रेंड ने जमकर पिटा, आधी रात को हुई दर्दनाक मौत

Death of female security guard In Jagdalpur: डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के निजी महिला सुरक्षा कर्मी की बीती रात संदेहास्पद तरीके से मौत हो गयी। ब

जगदलपुरAug 14, 2023 / 01:33 pm

Khyati Parihar

पूनम मिश्रा

Boyfriend Thrashed Female Security Guard In CG: जगदलपुर। डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के निजी महिला सुरक्षा कर्मी की बीती रात संदेहास्पद तरीके से मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि मृतका का मौत से पहले एक युवक मनीष गावले के साथ विवाद व मारपीट हुआ था। जिसके बाद वह घर चली गई जहां पर वह मृत अवस्था में मिली।
एशवर्य चंद्राकर एसडीओपी केशलूर ने इस संबंध में बताया कि मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में शनिवार की रात लगभग एक बजे मेकाज की सुरक्षा में तैनात महिला सुरक्षाकर्मी से उसके परिचित युवक ने ड्यूटी के दौरान मारपीट कर दी। मारपीट के दौरान अन्य सुरक्षाकर्मियों द्वारा बीच बचाव किये जाने के बाद वह घर चली गई जहां पहले से मौजूद आरोपी द्वारा बेरहमी से पिटाई (CG Crime News) कर दिया । जिसे बेहोशी का हालत में मेकाज में लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें

रायपुर में हादसा ! तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पल्सर व स्कूटी को मारी जबरदस्त टक्कर, मौके पर ही 1 की मौत….4 घायल

अन्य सुरक्षाकर्मियों ने बताया कि शनिवार की शाम को महिला सुरक्षाकर्मी पूनम मिश्रा ड्यूटी पर थी। रात करीब लगभग 12 बजे आरोपी मनीष व उसके एक दोस्त के साथ अस्पताल पहुंचा। ड्यूटी पर तैनात महिला सुरक्षाकर्मी के साथ किसी बात को लेकर उसने मारपीट किया। महिला सुरक्षाकर्मी (Jagdalpur crime news) पूनम की मौत होने की जानकारी लगते ही सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
boyfriend thrashed female security guard: जानकारी के मुताबिक पूनम यहां करीब पांच माह से किराए के मकान में रह रही थी। मृतका पहले से शादीशुदा थी जो मनीष गावले के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उसके परिजनों को सूचना दे दी। जिसके बाद परिजन अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौप दिया है।
यह भी पढ़ें

दोस्तों के साथ नहाने गए बच्चे की डूबने से हुई दर्दनाक मौत, 20 घंटे बरामद हुआ शव….छाया मातम

Hindi News / Jagdalpur / लिव-इन में रह रही महिला सुरक्षाकर्मी को बॉयफ्रेंड ने जमकर पिटा, आधी रात को हुई दर्दनाक मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.