scriptJagdalpur: भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- पार्टी छोड़ दो,नहीं तो…पुलिस से की सुरक्षा की मांग | BJP leader Yogendra Pandey received death threats Jagdalpur news | Patrika News
जगदलपुर

Jagdalpur: भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- पार्टी छोड़ दो,नहीं तो…पुलिस से की सुरक्षा की मांग

Chhattisgarh News: जगदलपुर शहर के पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र पांडेय को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्र भेेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र में उन्हें पार्टी व पद छोड़ने नहीं छोड़ने पर जान से मार देने का धमकी दिया गया है।

जगदलपुरFeb 03, 2024 / 12:32 pm

Khyati Parihar

bjp_leader_yogendra_pandey.jpg

,,

BJP leader received death threat: जगदलपुर शहर के पार्षद व वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र पांडेय को अज्ञात व्यक्ति द्वारा पत्र भेेजकर जान से मारने की धमकी दी गई है। पत्र में उन्हें पार्टी व पद छोड़ने नहीं छोड़ने पर जान से मार देने का धमकी दिया गया है। पत्र के आधार पर योगेन्द्र पांडेय ने पुलिस को सूचित कर सुरक्षा की मांग की है।
यह भी पढ़ें

Road Accident: जगदलपुर के दलपत सागर में हादसा, आधी रात को रेलिंग तोड़ वाकिंग जोन में घुसी गाड़ी फिर…

योगेंद्र पांडेय वर्तमान में नगर निगम में रमैया वार्ड के पार्षद हैं तथा बस्तर के जिला उपाध्यक्ष के अलावा दरभा मंडल के प्रभारी हैं। बताया जा रहा है कि इस तरह की धमकी उन्हें पहले भी मिल चुकी है। पोस्ट से मिले इस धमकी की जानकारी आईजी व एसपी को दिया गया है। मामले पर एएसपी माहेश्वर नाग ने बताया कि फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की जांच किया जा रहा है। जांच के उपरांत हीे सुरक्षा की मांग पर निर्णय लिया जाएगा।

Hindi News / Jagdalpur / Jagdalpur: भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी, कहा- पार्टी छोड़ दो,नहीं तो…पुलिस से की सुरक्षा की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो