जगदलपुर

मान्यता: बस्तर में अच्छी बारिश के लिये जात्रा का दौर शुरू

CG Jagdalpur News : जून का लगभग आधा महीना बीत चुका है और अब तक बस्तर में बारिश का दौर शुरू नहीं हो पाया है।

जगदलपुरJun 14, 2023 / 06:53 pm

चंदू निर्मलकर

मान्यता: बस्तर में अच्छी बारिश के लिये जात्रा का दौर शुरू

CG Jagdalpur News : जून का लगभग आधा महीना बीत चुका है और अब तक बस्तर में बारिश का दौर शुरू नहीं हो पाया है। यहां बारिश नौतपा के दौरान बारिश शुरू हो जाती थी। ऐसे में जून का महीना सूखा बीत रहा है। इस वर्ष अभी तक बस्तर में प्री-मॉनसून की बारिश नहीं हुई है। ऐसे में अच्छी बारिश के लिये ग्रामीणों द्वारा वर्षा के देवता भीमा भिमिन की पूजा करते हैं।
यह भी पढ़ें

सेल्फी विद कचरा अभियान… फोटो भेजकर निगम तक पहुंचाए अपनी बात, तुरंत होगा काम

गांव-गांव में भीमा- भिमिन जात्रा का आयोजन

बस्तर के ग्रामीणों की मान्यता है कि भीमा- भिमिन को खुश करने से ही अच्छी बारिश होगी। यही वजह है कि इन दिनों गांव-गांव में (cg jagdalpur news) इन दिनों भीमा- भिमिन जात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस जात्रा के दौरान भीमा- भिमिन देवी देवता को साल पेड़ के काष्ठ स्तम्भों से बनाया जाता है उनके बीच विवाह की रस्में निभाई जाती है।
यह भी पढ़ें

बीजापुर की बेटियों ने रचा इतिहास, फुटबॉल में झारखंड को हराकर हासिल किया गोल्ड

ग्रामीणों का मानना है कि

करितगांव निवासी डेंसनाथ पांडे ने बताया कि आमतौर पर बस्तर के ग्रामीण अंचलों में मई के अंत से लेकर जून के प्रथम सप्ताह में अच्छी बारिश के लिए भीमाभिमिन जात्रा का आयोजन शुरू हो जाता है। ग्रामीणों का मानना है (cg news hindi) कि इससे मानसून पूरी तरह सक्रिय हो जाता है और आंचल में अच्छी बारिश होती है। (chhattisgarh news) इस जात्रा में पूरे गांव के लोगों के साथ गांव के पुजारी, पटेल, सिरहा, गुनिया अच्छी बारिश की कामना के साथ अच्छी फसल के लिए विशेष पूजा करते हैं।

Hindi News / Jagdalpur / मान्यता: बस्तर में अच्छी बारिश के लिये जात्रा का दौर शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.