यह भी पढ़ें
सेल्फी विद कचरा अभियान… फोटो भेजकर निगम तक पहुंचाए अपनी बात, तुरंत होगा काम
गांव-गांव में भीमा- भिमिन जात्रा का आयोजन बस्तर के ग्रामीणों की मान्यता है कि भीमा- भिमिन को खुश करने से ही अच्छी बारिश होगी। यही वजह है कि इन दिनों गांव-गांव में (cg jagdalpur news) इन दिनों भीमा- भिमिन जात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस जात्रा के दौरान भीमा- भिमिन देवी देवता को साल पेड़ के काष्ठ स्तम्भों से बनाया जाता है उनके बीच विवाह की रस्में निभाई जाती है। यह भी पढ़ें