जगदलपुर

जंगल जाकर बेलपत्र तोडऩा पड़ा भारी, यमराज बनकर झपटा भालू… खून से लथपथ अस्पताल पहुंचा युवक

Bear Attack in Jagdalpur : शहर से सटे बोरपदर के बीराडोंगी पारा में रहने वाले मकरंद कश्यप (47) को जंगल जाकर बेलपत्र तोड़ना महंगा पड़ गया।

जगदलपुरMar 09, 2024 / 01:06 pm

Kanakdurga jha

Bear Attack in Jagdalpur : शहर से सटे बोरपदर के बीराडोंगी पारा में रहने वाले मकरंद कश्यप (47) को जंगल जाकर बेलपत्र तोड़ना महंगा पड़ गया। सुबह करीब 7 बजे जंगल में इस दौरान भालू ने मकरंद पर हमला कर दिया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए। भालू ने सीना व सीर पर गंभीर वार किया। जहां से बड़ी मात्रा में ब्लिडिंग हो रही थी। जिसके बाद उन्हें 108 ने महारानी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
यह भी पढ़ें

अब दिल्ली रवाना होगी जगदलपुर की फ्लाइट, किराया देखकर खिल उठेगा चेहरा… जानिए रूट




Bear Attack in Chhattisgarh : पीड़ित ने बताया कि सुबह घर से जंगल में बेल पत्र तोडऩे गया हुआ था। इसी दौरान भालू ने पीछे से हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल बाद उसने छोड़ा। इस हमले से उसके सीने में गंभीर चोट आई थी। (Bear Attack) खराब हालत में वह जैसे तैसे बोरपदर वापस अपने घर पहुचा। परिवार वालों ने 108 पर कॉल किया। मौके पर पहुंची टीम ने पीड़ित व्यक्ति और उसके परिजन के साथ 108 वाहन में उपचार के लिए महारानी अस्पताल पहुंचे। (Bear Attack) वही दूसरी तरफ फोन से थाना प्रभारी और इलाके के फॉरेस्ट के बीट प्रभारी को इसकी जानकारी दी गई।

Hindi News / Jagdalpur / जंगल जाकर बेलपत्र तोडऩा पड़ा भारी, यमराज बनकर झपटा भालू… खून से लथपथ अस्पताल पहुंचा युवक

लेटेस्ट जगदलपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.