अब दिल्ली रवाना होगी जगदलपुर की फ्लाइट, किराया देखकर खिल उठेगा चेहरा… जानिए रूट
Bear Attack in Chhattisgarh : पीड़ित ने बताया कि सुबह घर से जंगल में बेल पत्र तोडऩे गया हुआ था। इसी दौरान भालू ने पीछे से हमला कर दिया। बड़ी मुश्किल बाद उसने छोड़ा। इस हमले से उसके सीने में गंभीर चोट आई थी। (Bear Attack) खराब हालत में वह जैसे तैसे बोरपदर वापस अपने घर पहुचा। परिवार वालों ने 108 पर कॉल किया। मौके पर पहुंची टीम ने पीड़ित व्यक्ति और उसके परिजन के साथ 108 वाहन में उपचार के लिए महारानी अस्पताल पहुंचे। (Bear Attack) वही दूसरी तरफ फोन से थाना प्रभारी और इलाके के फॉरेस्ट के बीट प्रभारी को इसकी जानकारी दी गई।