2 हिरण का शिकार कर, 10 लोगों ने बांट लिया पूरा शरीर, फिर जो हुआ वो चौकाने वाला था
हमले के बाद लहुलूहान हो गया ग्रामीण
मिली जानकारी के मुताबिक मंदिरों के शहर कहे जाने वाले बारसूर थानाक्षेत्र के नयापारा इलाके में रहने वाला ग्रामीण शिवचंद्र उम्र 70 वर्ष घर के लिए जलाऊ लकड़ी लेने जगंल की ओर गया था। उसी समय पीछे से भालू आया और उस ग्रामीण पर हमला कर दिया। भालू का हमला इतना जबरदस्त था कि, ग्रामीण के शरीर में कई जगह चोटें आई है।
नक्सलियों ने कहा, 3 साल से कर रहे थे बर्दाश्त, नहीं माना इसलिए उतारा मौत के घाट
ग्रामीण की हालत खतरे से बाहर
वृद्ध को अधमरा कर भालू वहां से चला गया। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने ग्रामीण को देखा और उसे बारसूर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। अस्पताल के डाक्टरों ने ग्रामीण की हालत देखकर उसे मेकाज रेफर कर दिया है। जहां ग्रामीण का इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।