जगदलपुर

जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गया था ग्रामीण, क्या पता था काल बनकर आएगा भालू, किया लहूलुहान

ऐसा ही एक हमला कोंडागांव में जंगल से फुटू बीनने गए ग्रामीण पर भालू ने किया था।

जगदलपुरOct 12, 2019 / 12:43 pm

Badal Dewangan

जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गया था ग्रामीण, क्या पता था काल बनकर आएगा भालू, किया लहूलुहान

जगदलपुर. जंगल से जलाऊ लकड़ी बीनने गए अधेड़ पर भालू ने हमला कर दिया। भालू के इस हमले से ग्रामीण को शरीर में कई जगह चोटें आई है। वद्ध की हालत देखकर उसे डिमरापाल मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। जहां उसका इलाज जारी है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें

2 हिरण का शिकार कर, 10 लोगों ने बांट लिया पूरा शरीर, फिर जो हुआ वो चौकाने वाला था

हमले के बाद लहुलूहान हो गया ग्रामीण
मिली जानकारी के मुताबिक मंदिरों के शहर कहे जाने वाले बारसूर थानाक्षेत्र के नयापारा इलाके में रहने वाला ग्रामीण शिवचंद्र उम्र 70 वर्ष घर के लिए जलाऊ लकड़ी लेने जगंल की ओर गया था। उसी समय पीछे से भालू आया और उस ग्रामीण पर हमला कर दिया। भालू का हमला इतना जबरदस्त था कि, ग्रामीण के शरीर में कई जगह चोटें आई है।

यह भी पढ़ें

नक्सलियों ने कहा, 3 साल से कर रहे थे बर्दाश्त, नहीं माना इसलिए उतारा मौत के घाट

ग्रामीण की हालत खतरे से बाहर
वृद्ध को अधमरा कर भालू वहां से चला गया। कुछ देर बाद आसपास के लोगों ने ग्रामीण को देखा और उसे बारसूर के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया। अस्पताल के डाक्टरों ने ग्रामीण की हालत देखकर उसे मेकाज रेफर कर दिया है। जहां ग्रामीण का इलाज जारी है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Hindi News / Jagdalpur / जंगल में जलाऊ लकड़ी लेने गया था ग्रामीण, क्या पता था काल बनकर आएगा भालू, किया लहूलुहान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.