scriptपरीक्षा का पूरा पैटर्न बदलने की तैयारी में विश्वविद्यालय, नए सत्र के सेमेस्टर एग्जाम से होगी शुरुआत | Bastar University preparing to change entire pattern of exam | Patrika News
जगदलपुर

परीक्षा का पूरा पैटर्न बदलने की तैयारी में विश्वविद्यालय, नए सत्र के सेमेस्टर एग्जाम से होगी शुरुआत

Bastar University Semester Examinations: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय (बस्तर विवि) में पीजी की सेमेस्टर परीक्षा के पैटर्न नए सत्र में बदले हुए नजर आएंगे। बदलाव से पहले कॉलेज के शिक्षकों और प्रश्न पत्र तैयार करने वालों को इस संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बदले हुए पैटर्न में वैकल्पिक, अति लघु और लघु के अलावा रिक्त स्थान भरो जैसे प्रश्न होंगे।

जगदलपुरFeb 06, 2023 / 12:52 pm

CG Desk

 पैटर्न बदलने की तैयारी में विश्वविद्यालय

बस्तर यूनिवर्सिटी

Bastar University Semester Examinations: शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय (बस्तर विवि) में पीजी की सेमेस्टर परीक्षा के पैटर्न नए सत्र में बदले हुए नजर आएंगे। इसकी तैयारी विवि प्रबंधन (Bastar University )ने शुरू कर दी है। बीते सप्ताह जब प्रबंधन ने प्राचार्यों की बैठक ली तो उनसे भी इस संबंध में रायशुमारी की गई और बताया जा रहा है प्राचार्यों के बीच से भी इस बदलाव को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रया आई है। आगामी शैक्षणिक सत्र में इस बदलाव (Bastar University Semester Examinations)को लागू करने की तैयारी की जा रही है।
शुरुआत में पीजी की सेमेस्टर परीक्षाओं में इसे लागू किया जाएगा। इसके बाद वार्षिक परीक्षाओं में भी अगले साल तक इसे लागू किया जा सकता है। 2008 में विश्वविद्यालय (Bastar University ) की स्थापना के बाद से परीक्षा के पैटर्न (Bastar University ) में कोई बदलाव नहीं किया गया था। इस तरह देखें तो 14 साल के बाद विवि की परीक्षाओं में पूछे जाने वाले प्रश्न का तरीका पूरी तरह से बदला नजर आएगा।
बदलाव से पहले कॉलेज के शिक्षकों और प्रश्न पत्र तैयार करने वालों को इस संबंध में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बदले हुए पैटर्न में वैकल्पिक, अति लघु और लघु के अलावा रिक्त स्थान भरो जैसे प्रश्न होंगे। अब तक सिर्फ विस्तृत और लघु स्तरीय प्रश्न ही पूछे जाते थे।
यह भी पढ़ें: पति ने घर से निकाला, दो साल की बेटी का शव लेकर भटकती रही मां, दूसरे दिन पुलिस ने कराया अंतिम संस्कार

प्रश्न बढ़ेंगे तो पढ़ाई का दायरा भी बढ़ेगा
अब तक छात्र परीक्षा में आने वाले प्रश्नों को लेकर काफी हद तक पूर्वानुमान लगा लिया करते थे। कोर्स का एक साल बीतने के बाद वे निश्चिंत होकर सीमित दायरे में रहते हुए ही पढ़ाई किया करते थे लेकिन नया पैटर्न लागू होने के बाद उनके सामने पहले से ज्यादा प्रश्न होंगे और उनका वर्ग भी अलग-अलग होगा। इस स्थिति में छात्रों को शुरुआत में प्रश्नों के उत्तर देने में परेशानी जरूर हो सकती है लेकिन यह उनके भविष्य के लिए अच्छा होगा। इस पैटन के लागू होने से छात्रों को बेहतर तरीके से मूल्यांकन होगा।
छात्रों के लिए बोझिल नहीं रुचिकर प्रश्न पत्र
प्रश्न पत्र का नया पैटर्न जो विवि (Bastar University ) लागू करने जा रहा है वह छात्रों के लिए बोझिल नहीं बल्कि रुचिकर होगा। यह पैटर्न इसी वजह से तैयार किया गया है कि छात्र बेहतर तरीके से अपनी तैयारी करें और उसे बेहतर तरीके से तनावमुक्त रहते हुए आंसर शीट पर लिखें। जिस तरह से प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रश्न पूछे जाते हैं लगभग उसी अंदाज में छात्रों के बीच प्रश्न रखने की तैयारी की जा रही है। प्रश्न पत्र तैयार करने वालों को भी विवि प्रबंधन (Bastar University ) इसे लेकर अलग से प्रशिक्षित करेगा। इसे लेकर हर कॉलेज में विवि वर्कशॉप और ट्रेनिंग कैंप का आयोजन करेगा।

Hindi News / Jagdalpur / परीक्षा का पूरा पैटर्न बदलने की तैयारी में विश्वविद्यालय, नए सत्र के सेमेस्टर एग्जाम से होगी शुरुआत

ट्रेंडिंग वीडियो