सेमेस्टर परीक्षा के कल से बंटेंगे प्रश्न पत्र, तैयारी पूरी बस्तर विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों और UTD में 2 फरवरी से सेमेस्टर परीक्षा की शुरुआत हो रही है। परीक्षा 9 फरवरी तक चलेगी। छात्र कोरोना संक्रमण की वजह से इस बार भी घर बैठकर ही परीक्षा देंगे। परीक्षा विभाग के सहायक कुलसचिव DC गावड़े ने बताया कि विश्वविद्यालय की वेबसाइट में प्रवेश पत्र अपलोड कर दिए गए हैं। इसे दिखाने पर ही छात्रों को कॉलेजों से प्रश्न पत्र मिलेंगे। कोरोना की तीसरी लहर की वजह से कॉलेज बंद हैं इसलिए परीक्षाएं इस बार भ्भी ऑनलाइन मोड में ही हो रही हैं। यानी छात्र इस बार भी घर बैठकर ही परीक्षा देंगे। छात्रों को २ फरवरी को संबंधित कॉलेज से सभी विषयों के प्रश्न पत्र मिल जाएंगे और इसके बाद अलग-अलग कोर्स के छात्रों को टाइम टेबल के अनुसार उत्तर पुस्तिका कॉलेजों में जमा करना होगा। छात्रों को ९ तारीख तक उत्तर पुस्तिका जमा करने का मौका मिलेगा।
इस बार डाक से उत्तर पुस्तिका भेजने की छूट नहीं
पिछली बार जब सेमेस्टर परीक्षा विवि ने आयोजित की तो छात्रों को डाक के माध्यम से भी उत्तर पुस्तिका भेजने का अवसर दिया गया था लेकिन इस वजह से कई छात्रों की उत्तर पुस्तिका विवि तक नहीं पहुंच पाई और छात्रों के परिणाम पर भी इसका असर पड़ा। डाक की सुविधा मिलने पर छात्र तय तिथि के बाद भी विवि तक उत्तर पुस्तिका भेजते थे। इन्हीं सब बातों को देखते हुए विश्वविद्यालय ने इस बार डाक से उत्तर पुस्तिका भेजने की व्यवस्था को खत्म कर दिया है। अब छात्र खुद कॉलेज तक पहुंचकर आंसर शीट जमा करेंगे। अलग-अलग तिथि पर प्रश्न पत्र मिलेंगे, ९ तक जमा होगी उत्तर पुस्तिका