जिसकी सूचना इलाके में नदी किनारे गाय बैल चरा रहे ग्रामीण ने सरपंच और ग्रामीणों को दी। सरपंच ने इस घटना सूचना तत्काल कोतवाली में दी गई। सूचना पाकर (Bastar Suicide Case) घटना स्थल पर पुलिस पहुंची और जांच में जुट गई। वहीं घटना की खबर लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई है।
पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी और उनके आने के बाद जिला अस्पताल में शव का पीएम करवा कर परिजनों को सौंप दिया। जानकारी के मुताबिक आरक्षक बुधवार की सुबह 10 बजे विधायक बंगले में गार्ड की ड्यूटी कर वापस घर जाने निकला था। कोतवाली प्रभारी (Bastar Suicide Case) सौरभ उपाध्याय बताया कि आरक्षक के आत्महत्या का कारण अभी अज्ञात है। जांच की जा रही है।