8 वी संयुक्त भारतीय खेल दुबई ओपन इंटरनेशनल में कुल 9 देशों के खिलाडियों ने हिस्सा लिया जिनमें केन्या, भारत, फिलीपिंस , दुबई, थाइलैंड, नेपाल, श्रीलंका, मालदीव,और पाकिस्तान जैसे एशियाई देशों ने भाग लिया। किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप टूर्नामेंट में 70 की ग्राम वर्ग पॉइन्ट फाइट के गोल्ड मेडल विजेता नजीमा बानो की यह लगातार दूसरी अंतर्राष्ट्रीय गोल्ड मैडल है।
इससे पहले दिल्ली में आयोजित चैम्पियनशिप में भी उन्होंने गोल्ड मेडल जीता है। चैम्पियनशिप में वह छत्तीसगढ़ से अकेली प्रतियोगी खिलाड़ी रही हैं। उन्होंने अपनी जीत पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह मेरे लिये गौरव की बात है कि मै अपने देश के लिये बस्तर से खेल में (CG Hindi News) भाग लिया और गोल्ड मेडल जीत कर लायी हूं।
यह भी पढ़ें
छत्तीसगढ़ के 9 Tourist Places आपकी छुट्टियों को बना सकते हैं बेहद खास, देखें..
सीनियर अधिकारियों को दिया श्रेय सीआरपीएफ के बस्तर बटालियन में हवलदार के रूप में पदस्थ नजीमा बानो ने कहा कि वह सिर्फ पांच वर्षो् में हीे किक बॉक्सिंग के खेल में यह मुकाम हासिल किया है इसके पहले वह एथलेटिक्स में कई प्रतियोगिता जीती हैं। पंजाब में हुए किक बॉक्सिंग में दक्षिण छत्तीसगढ़ से वे अकेली प्रतिभागी थीं, जिन्हें इस स्पर्धा में शामिल होने का मौका मिला। अपने खेल उपलब्धियों का श्रेय वे कमांडेंट अधिकारी पदम कुमार ए, और सेकेंड कमांड ऑफिसर श्रीकुमार बारा के अलावा मास्टर एथलेटिक्स संघ (Jagdalpur News) के संभागीय अध्यक्ष नबी मोहम्मद को देती हैं।
यह भी पढ़ें