bell-icon-header
जगदलपुर

बस्तर की बेटियों ने रचा इतिहास, नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट कॉम्पिटिशन में जीते 5 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज

Jagdalpur news: 6वीं राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता, लखनऊ उत्तर प्रदेश में 17 से 21 मई 2023 तक आयोजित हुई। जिसमें बस्तर की बेटियों ने इतिहास रचा हैं।

जगदलपुरMay 24, 2023 / 07:06 pm

Khyati Parihar

बस्तर की बेटियों ने रचा इतिहास, नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट कॉम्पिटिशन में जीते 5 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज,बस्तर की बेटियों ने रचा इतिहास, नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट कॉम्पिटिशन में जीते 5 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज,बस्तर की बेटियों ने रचा इतिहास, नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट कॉम्पिटिशन में जीते 5 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज

Chhattisgarh news: 6वीं राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता, लखनऊ उत्तर प्रदेश में 17 से 21 मई 2023 तक आयोजित हुई। जिसमें बस्तर जिला और बस्तर मार्शल आर्ट्स अकादमी की बेटियों ने 5 स्वर्ण और एक कांस्य पदक प्राप्त किया जिसमे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पलक नाग ने फिर से सीनियर वेल्टर वेट में स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वही माही डोंगरे ने यूथ सी 57 किग्रा स्वर्ण पदक, येजीन श्रेया सुना ने यूथ सी 44किग्रा स्वर्ण पदक, तनुप्रिया दत्ता ने यूथ बी 44 कि.ग्रा. स्वर्ण पदक, सेमीकॉन्टेक्ट में श्रिया शर्मा ने बॉटम वेट में स्वर्ण पदक और माही मेश्राम ने यूथ ए 52 किग्रा. में कांस्य पदक प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें

फैक्ट्री में भड़की आग, काम कर रहे एक कर्मचारी की हुई मौत

इन सभी खिलाड़ियों के प्रथम आगमन पर शहर में जोरों शोरों से स्वागत किया गया। ये सभी खिलाड़ी बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी में प्रैक्टिस करते है ये दूसरा साल है जिसमें मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बस्तर की बेटियों ने अपना जौहर दिखाया है (jagdalpur news) और इतिहास रच रही है। जिन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए है वो आगामी होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
यह भी पढ़ें

गर्भवती महिला को बांस की डोली में लादकर पहुंचाया स्वास्थ्य केंद्र, नहीं मिली 102 की सुविधा

इसकी इस उपलब्धि पर एमएमए इंडिया के अध्यक्ष शरीफ बापू, एमएमए इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी और छत्तीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के सेक्रेटरी नितिन सिंह और एमएमए इंडिया की राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन की अध्यक्ष और छतीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट एशोसिएशन की कोषाध्यक्ष डॉ दिव्या खरे और सर्टिफाइड कोच व रेफरी (Bastar’s daughters created history) ममता पांडेय ने बधाई दी और साथ ही रोजविन दास, बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष विजयपाल सिंह, सचिव भगत सोनी, संरक्षक गौतम कुंडू, सर्टिफाइड कोच व रेफरी मार्कण्डेय सिंह, परमेन्द्र माला, एम. प्रशांत नायडू, गुरप्रीत कौर सैनी, ज्योति कुमार और इनके परिवार वालों ने भी बधाई एवम शुभकामनाएं दी है।
यह भी पढ़ें

जनसंवाद कार्यक्रम में विधायक ने सुनी मितानिनों की समस्याएं, मांगों का किया निराकरण देखें वीडियो

Hindi News / Jagdalpur / बस्तर की बेटियों ने रचा इतिहास, नेशनल मिक्स मार्शल आर्ट कॉम्पिटिशन में जीते 5 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.