जगदलपुर

Bastar Railway : बस्तर को मिलेगी दो रेललाइन, रेल मंत्री वैष्णव ने दिए ये निर्देश

CG Bastar News : रेल मंत्री वैष्णव ने रावघाट रेल लाइन विस्तार में आ रही रुकावट को दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जगदलपुर से रावघाट रेललाइन विस्तार के लिए जुलाई माह तक नया डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा।

जगदलपुरMay 05, 2023 / 04:48 pm

चंदू निर्मलकर

CG Bastar News : जगदलपुर रेल मार्ग से बस्तर को रायपुर से जोड़ने वाली प्रस्तावित रावघाट- जगदलपुर रेललाइन परियोजना को लेकर गुरुवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से पूर्व मंत्री केदार कश्यप व पूर्व विधायक संतोष बाफना ने मुलाकात की। रेल मंत्री वैष्णव ने रावघाट रेल लाइन विस्तार में आ रही रुकावट को दूर करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जगदलपुर से रावघाट रेललाइन विस्तार के लिए जुलाई माह तक नया डीपीआर तैयार कर लिया जाएगा।

 

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: एयरपोर्ट का नया एक्जिट प्वॉइंट टर्मिनल बिल्डिंग के पास बनेगा

 

 

 


नाइट एक्सप्रेस अब मां दंतेश्वरी के नाम


किरंदुल से विशाखापटनम तक संचालित होने वाली नाइट एक्सप्रेस का नाम बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के नाम पर किए जाने को रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने स्वीकृति दे दी है। बस्तर को एक साथ दो दो रेल लाइन की सौगात मिलना हमारे लिए बेहद सौभाग्य की बात होगी। इसका दूरगामी फायदा बस्तर को निश्चित ही मिलेगा। दुर्ग-जगदलपुर ट्रेन फिर से शुरू होगी। विशाखापटनम-बैलाडिला एक्सप्रेस का नाम बदलकर मां दंतेश्वरी रखा जाएगा ।

संतोष बाफना, पूर्व विधायक

 

 

 

 

 

यह भी पढ़ें: सड़क किनारे अवैध पार्किंग करने वालों पर चला पुलिस का डंडा, 200 से ज्यादा ट्रकों पर कार्रवाई

 

 

 

रेल मंत्री वैष्णव से सार्थक रही चर्चा


रावघाट रेल लाइन को लेकर बस्तर वासी खासे उद्वेलित हैं। इस रेल लाइन के विस्तार को लेकर लगातार हो रही देरी से वे नाराज भी हैं। इन सब बातों को भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के साथ मुलाकात की। रेलमंत्री वैष्णव से हमारी बातों को पूरी गंभीरता से सुना व त्वरित निर्णय लेते हुए सभी मसलों पर सहमति जता दी है।

केदार कश्यप, पूर्व मंत्री

Hindi News / Jagdalpur / Bastar Railway : बस्तर को मिलेगी दो रेललाइन, रेल मंत्री वैष्णव ने दिए ये निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.