जगदलपुर

Bastar News: रेत माफियाओं को अब पुलिस का खौफ नहीं.. रात के अंधेरे में ऐसे चला रहे धंधा

Bastar News: कई इलाकों में अवैध घाटो से रात के अंधेरे में धड़ल्ले से रेत निकाली जा रही है, लेकिन प्रशासन है कि वह चुप्पी साधे बैठा है।

जगदलपुरJun 02, 2024 / 02:49 pm

Kanakdurga jha

Bastar News: बस्तर के नदियों में इन दिनों रेत का अवैध कारोबार तेजी से फल फूल रहा है। यहां पर कई इलाकों में अवैध घाटो से रात के अंधेरे में धड़ल्ले से रेत निकाली जा रही है, लेकिन प्रशासन है कि वह चुप्पी साधे बैठा है। किसी ठोस कार्रवाई के आभाव में रेत माफिया सरकार को लाखों का चूना लगा रहा है।

प्रशासन का खौफ नहीं

रात दिन कर रहे अवैध कारोबार से यही लगता है कि बस्तर के नदी नालों में सक्रिय रेत माफियों को प्रशासन का कोई खौफ नहीं है । यहां के अवैध घाटों की प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं। इससे शासन को हर महीने लाखों का नुकसान भी हो रहा है। नंदपुरा, सतलावंड, बजावंड, इच्छापुर, इन माफियाओं द्वारा दिन रात अवैध उत्खनन किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

CG Crime: देर रात ढ़ाबा संचालक पर बदमाशों ने किया जानलेवा हमला, पुलिस ने किया अपराध दर्ज

नाम मात्र की कार्रवाई

शिकायत मिलने पर खनिज विभाग द्वारा गिने चुने लोगों को पकड़ कर कार्रवाई की खानापूर्ति की जाती है। यही वजह है कि इस अवैध कारोबार पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। रेत चोरी के मामले में चालान अथवा जुर्माना के अलावा कोई सख्त सजा नहीं होने से कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। अवैध रूप से कर रहे खनन के दौरान नदियों के अंदर आधुनिक मशीनों द्वारा रेत निकाल कर ढेर लगाया जाता है जिसे रात के अंधेरे में डंपर व टिप्पर में भरकर तस्करी किया जाता है।

रेत माफियाओं को राजनीतिक संरक्षण

रेत के अवैध कारोबार में राजनीतिक लोग सीधे जुड़े हैं। कई बार रेत के अवैध कारोबार करते पकड़े जाने पर जनप्रतिनिधियों द्वारा छोड़े जाने का दबाव बनाया जाता है। यही वजह है कि खनिज विभाग सीधे कार्रवाई करने में हिचकिचाता है। पुलिस और प्रशासन भी मौन साध लेते हैं। बस्तर के इच्छापुर, मुण्डागांव, चपका, सोनारपाल, नंदपुरा लोहंडीगुड़ा के कई इलाकों सहित बजावंड में अवैध तस्कर सक्रिय हैं।

Hindi News / Jagdalpur / Bastar News: रेत माफियाओं को अब पुलिस का खौफ नहीं.. रात के अंधेरे में ऐसे चला रहे धंधा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.