जगदलपुर

Bastar News: 19 मेडिकल स्टोर्स में जांच कर दंग रह गई पुलिस, CM साय ने दिया था निर्देश

Bastar News: फूड सप्लीमेंट, मल्टी विटामिन, बेबी फूड जैसे कई प्रोडक्ट में मिलावट और नकली होने की शिकायत मिली थी। दरअसल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कुछ दिन पहले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अफसरों की बैठक ली थी।

जगदलपुरJun 18, 2024 / 10:38 am

Kanakdurga jha

Bastar News: प्रदेश के कई जिलों के 19 मेडिकल स्टोर्स पर सोमवार को फूड एंड ड्रग डिपार्टमेंट की टीम ने दबिश दी है। बस्तर जिले में जगदलपुर शहर की 3 दुकानों में भी विभाग की टीम पहुंची और संदेहास्पद दवाओं के सैंपल लिए। शहर के दुल्हानी मेडिकल एजेंसी, शक्ति सेल्स और रॉयल मेडिकल की जांच की गई है। बताया जा रहा है कि फूड सप्लीमेंट, मल्टी विटामिन, बेबी फूड जैसे कई प्रोडक्ट में मिलावट और नकली होने की शिकायत मिली थी। दरअसल मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कुछ दिन पहले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के अफसरों की बैठक ली थी।
यह भी पढ़ें

CG News: पिछली सरकार में मेडिकल के नाम पर जमीन का हुआ बंदरबाट, शहर में फिर हो सकती है बुलडोजर कार्रवाई

इसमें कई निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद औषधि विभाग की टीम ने रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर और सरगुजा संभाग के मेडिकल स्टोर की जांच की गई है। मेडिकल स्टोर्स से संदेहास्पद दवाओं और फूड सप्लीमेंट के नमूने जब्त किए गए हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक ने बताया कि गुणवत्ता, पैकेजिंग एव लेवलिंग, फॉल्स एवं मिस लीडिंग, एडवर्टाइजमेंट, खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 एवं नियम 2011 की एसओपी के अनुसार विक्रय एवं भंडारण की जांच की गई। साथ ही सभी खाद्य प्रतिष्ठान और मेडिकल स्टोर से अधिकारियों ने जो सैंपल कलेक्ट किए हैं, उसे खाद्य परीक्षण लैब को भेजा गया है। जिन संस्थानों में वैध खाद्य एवं औषधि पंजीयन प्राप्त नहीं हुए और जांच रिपोर्ट के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Bastar News: फूड सप्लीमेंट,मल्टी विटामिन, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

  • हमेशा लाइसेंस धारी संस्थान से ही खरीदें।
  • हमेशा बिल पर ही क्रय करें।
  • खरीदते समय एक्सपायरी डेट जरूर चेक करें।
  • एलर्जी सूचना अवश्य पढ़ें।
  • डॉ पर्ची अनुसार ही दवा खरीदें।
  • एफएसएसआई सर्टिफाइड फूड ही खरीदें
मेडिकल स्टोर्स से जिनके सैंपल लिए गए हैं उनमें जीआरडी बिक्स प्रोटीन, सिगनुत्रा ग्रोविवा, पीडियास्योर, प्रोहन्स-डी डायबिटीज केयर, ऑस्ट्रो मल्टी-विटामिन सिरप, ए टू जेड मल्टी-विटामिन सिरप, जीनोविट मल्टी-विटामिन कैप्सूल, स्टेविआ शुगर फ्री औरमीन -जेड, मोकटल मल्टी-विटामिन मल्टी मिनरल सिरप, बेंफिसियल हेल्थ सप्लिमेंट, प्रोग्रेट प्रोटीन पावडर, एन्दुरामास वेट गेनर, लिक्योरिफिट न्यूट्रास्युटिकल, पैक्ड क्यू -10 सिरप, पैक्ड बेस्ट प्रोटीन सप्लिमेंट प्रोटीपी, पैक्ड मल्टी-विटामिन मल्टी मिनिरल्स शामिल हैं।

Hindi News / Jagdalpur / Bastar News: 19 मेडिकल स्टोर्स में जांच कर दंग रह गई पुलिस, CM साय ने दिया था निर्देश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.