विशेषज्ञों की मानें तो 100 दिन में सरकार को चरणबद्ध तरीके से काम करना होगा। इसके लिए ओडिशा सरकार से बात करके रोड मैप तैयार करना होगा। दोनों जगहाें के स्थानीय व राज्य सरकारों को आपस में बैठकर बस्तर को उसके हक का पानी दिलाने के लिए यह प्रयास करना होगा। यह समस्या का समाधान (Bastar News) हुआ तो ं इसका फायदा पूरे बस्तर को मिलेगा और बस्तर के लिए बड़ी राहत की खबर होगी।
यह भी पढ़ें
Bastar Rose Farms: गुलाब के फूलों से महक रही नक्सलबाड़ी, किसान हो रहे मालामाल
1 §इंद्रावती नदी को लेकर सबसे पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियाें के माध्यम से आपस में बातचीत करनी होगी। एक रोडमैप तैयार करना होगा ताकि समस्या के समाधान के लिए दोनों ही एक रास्ते पर आगे बढ़े। 3 सरकारों के बीच सहमति न बनने की दशा में केंद्र से भी समझौते की बात कही जा सकती है। क्योंकि दोनों ही राज्यों में डबल इंजन की सरकार है। इसलिए केंद्र के दखल के बाद दोनों राज्यों के बीच समझौता हो सकता इसके लिए दृढ़ इच्छाशक्ति और साफ नियत जरूरी है। तब अंतिम फैसला आएगा।
2 दूसरे चरण में स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ स्थानीय लोगों को भी जोड़ना होगा। जिससे की स्थानीय लोगों की बात भी उपर तक जा सके। स्थानीय जनप्रतिनिधि के माध्यम से सरकार से बातचीत करनी होनी। दोनों ही सरकारों का आपस में बातचीत शुरू करनी होगी ताकि ठोस रास्ता निकले।