यह भी पढ़ें
चित्रकोट उपचुनाव में मतदान के बीच, तुमड़ीवाल में डीआरजी जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जारी
वोट डालने के बाद उनका कहना है कि, भाजपा ने जो काम 15 साल में नहीं किए है वो काम कांग्रेस ने पूरे राज्य भर में करने की कोशिश की है। जिसकी जानकारी बस्तर की सारी जनता को है। और इसी के मद्देनजर आज बस्तर की सारी जनता कांग्रेस को ही वोट देगी। सांसद दीपक बैज ने बताया कि, जीत के बाद विधायक के साथ मिलकर बस्तर के विकास का कार्य करूंगा। आपको बता दें कि, चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के पांच मतदान केन्द्रों को पंहुचविहीन और अति संवेदनशील होने के कारण सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित शिफ्ट किया गया है। चित्रकोट विधानसभा के जिन पांच मतदान केन्द्रों को शिफ्ट किया गया है, उनमें मतदान केन्द्र बोदेली को प्राथमिक शाला एरपुण्ड कक्ष क्रमांक2, मतदान केन्द्र सुलेंगा को प्राथमिक शाला सतसपुर कक्ष क्रमांक2, मतदान केन्द्र कोरंगाली को प्राथमिक शाला बिरगाली कक्ष क्रमांक 2, मतदान केन्द्र कुडुमखोदरा को बालक आश्रम भवन बीसपुर कक्ष क्रमांक 2 तथा मतदान केन्द्र कलेपाल को बालक आश्रम भवन बीसपुर कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया है।