scriptबस्तर सांसद दीपक बैज ने चित्रकोट उपचुनाव में किया मतदान, कही ये बड़ी बात | Bastar MP Deepak Baij voted in Chitrakot by election | Patrika News
जगदलपुर

बस्तर सांसद दीपक बैज ने चित्रकोट उपचुनाव में किया मतदान, कही ये बड़ी बात

चित्रकोट उपचुनाव में सभी प्रत्याशियों ने अपना बहुमूल्य वोट दिया। साथ ही बस्तर सांसद ने भी लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सा लेने पहुंचे

जगदलपुरOct 21, 2019 / 02:39 pm

Badal Dewangan

बस्तर सांसद दीपक बैज ने चित्रकोट उपचुनाव में किया मतदान, कही ये बड़ी बात

बस्तर सांसद दीपक बैज ने चित्रकोट उपचुनाव में किया मतदान, कही ये बड़ी बात

जगदलपुर. दंतेवाड़ा चुनाव के बाद आज चित्रकोट चुनाव के लिए मतदान चल रहा है जहां अभी तक 50 प्रतिशत मतदान हो चुका है। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम व भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप ने अपना वोट डाला वहीं अभी अभी बस्तर सांसद दीपक बैज व उनके परिवार ने भी वोट डाला है

यह भी पढ़ें

चित्रकोट उपचुनाव में मतदान के बीच, तुमड़ीवाल में डीआरजी जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ जारी

वोट डालने के बाद उनका कहना है कि, भाजपा ने जो काम 15 साल में नहीं किए है वो काम कांग्रेस ने पूरे राज्य भर में करने की कोशिश की है। जिसकी जानकारी बस्तर की सारी जनता को है। और इसी के मद्देनजर आज बस्तर की सारी जनता कांग्रेस को ही वोट देगी। सांसद दीपक बैज ने बताया कि, जीत के बाद विधायक के साथ मिलकर बस्तर के विकास का कार्य करूंगा।
आपको बता दें कि, चित्रकोट विधानसभा उप निर्वाचन के पांच मतदान केन्द्रों को पंहुचविहीन और अति संवेदनशील होने के कारण सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित शिफ्ट किया गया है। चित्रकोट विधानसभा के जिन पांच मतदान केन्द्रों को शिफ्ट किया गया है, उनमें मतदान केन्द्र बोदेली को प्राथमिक शाला एरपुण्ड कक्ष क्रमांक2, मतदान केन्द्र सुलेंगा को प्राथमिक शाला सतसपुर कक्ष क्रमांक2, मतदान केन्द्र कोरंगाली को प्राथमिक शाला बिरगाली कक्ष क्रमांक 2, मतदान केन्द्र कुडुमखोदरा को बालक आश्रम भवन बीसपुर कक्ष क्रमांक 2 तथा मतदान केन्द्र कलेपाल को बालक आश्रम भवन बीसपुर कक्ष क्रमांक 3 में शिफ्ट किया गया है।

Hindi News / Jagdalpur / बस्तर सांसद दीपक बैज ने चित्रकोट उपचुनाव में किया मतदान, कही ये बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो