बचपन से सिखाया जाता है बाज को : ग्रामीणों ने बताया की बाज बटेर पकड़ने मे माहिर होते हैं। उनके नुकीले पंजो से बच पाना मुश्किल है। बाज को छोटे समय से ही शिकार करना सिखाया जाता है। जब उड़कर लपकने लगे तब उसे शिकार के लिए उपयोग मे लाते है।
यह भी पढ़ें
नई सरकार में जवानों को मिली सुरक्षा, मिलेगा बुलेटप्रूफ हेलमेट… गोलीबारी और बम विस्फोट में सिर रहेगा सुरक्षित
देशी शराब बरामद परपा थानांतर्गत ग्राम बड़े बोदल में ढाबा पर पुलिस ने अवैध रूप से देशी शराब विक्रय करने की सूचना पर परपा पुलिस की टीम ने ढाबा पर रेड कार्रवाई करके 55 लीटर देशी शराब बरामद की। उक्त शराब की कीमत 1100 रूपए आंकी गई है। पुलिस ने ढाबा संचालक शिवराम नाग उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम बड़े बोदल को धारा 34 बी आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया।