जगदलपुर

Bastar Electricity: बत्ती गुल मीटर चालु… लाइट नहीं पर खटाखट आ रहा बिजली बिल

Bastar Electricity News Today: शहर में बिजली व्यवस्था सुचारु रही, केवल जलभराव वाले इलाकों को छोड़कर। दरअसल पावर कट की लगातार समस्या आने के बाद बचेका, कांग्रेस सहित सामाजिक संगठनों के द्वारा लगातार दबाव बनाते हुए विरोध किया जा रहा था।

जगदलपुरJul 25, 2024 / 03:09 pm

Kanakdurga jha

Bastar Electricity News: बस्तर जिले में विगत एक साल में 550 बार पावर कट की समस्या आई है, जिसमें 498 घंटे बिजली बंद रहा। इसके चलते उपभोक्ताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ा है, हालांकि विद्युत विभाग के द्वारा विद्युत सप्लाई जारी रखने अथक प्रयास किया गया है। विगत दिनों मूसलाधार बारिश के दौरान शहर में बिजली व्यवस्था सुचारु रही, केवल जलभराव वाले इलाकों को छोड़कर। दरअसल पावर कट की लगातार समस्या आने के बाद बचेका, कांग्रेस सहित सामाजिक संगठनों के द्वारा लगातार दबाव बनाते हुए विरोध किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें

Digital Electric System: अब ट्रांसफार्मर में भी लगेगा प्रीपेड स्मार्ट ‘डीटी’ मीटर, नहीं कर सकेंगे बिजली की चोरी

कुम्हारपारा जगदलपुर में 1 और 2 सब स्टेशन धुरगुड़ा और नियानार में वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तावित हैं। वहीं पूर्व के वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित 3 नग नवीन विद्युत उप केन्द्र नेतानार, पंडरीपानी और ईतवारी बाजार जगदलपुर का कार्य वित्तीय वर्ष 2023-24 में पूर्ण किया गया है। जिससे विद्युत की सप्लाई पहले से बेहतर हुई हैं। यदि कुम्हारपारा जगदलपुर में 1 और 2 उप केन्द्र धुरगुड़ा और नियानार में भी इस साल सब स्टेशन की स्थापना काम पूर्ण हो जाएगा, तो जिले में कुल 18 सब स्टेशन हो जाएंगे, जिससे लोगों को बेहतर विद्युत सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

जंपर कटने, पिन इंसुलेटर ब्रस्ट होने की समस्याएं बढ़ी

विद्युत वितरण कंपनी के मुताबिक बस्तर जिले में 33/11 केव्ही के 15 सब स्टेशन के 46 फीडरों के द्वारा शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिजली की सप्लाई होती है। विद्युत व्यवस्था लड़खड़ाने में प्रमुख कारण प्राकृतिक आपदा, पेड़ों का गिरना, आकाशीय बिजली, तेज बारिश और आंधी-तूफान रहते हैं। विगत वर्ष जून 2023 से इस वर्ष के जून 2024 तक बिजली बाधित में तकनीकी व्यावधान उत्पन्न हुआ। जिसमें जंपर कटने, पिन इंसुलेटर ब्रस्ट होने, डिस्क इंसुलेटर फूटने, डीओ यूनिट फूटने, पेड़ की टहनियां गिरने के कारणों से 289 बार विद्युत की सप्लाई बंद करनी पड़ी।

गलत रीडिंग की मिली 169 शिकायत

साल भर में विद्युत वितरण कंपनी में अधिक बिजली बिल आने की 169 लोगों की शिकायतें की थी। जिनकी जांच कर निराकरण किया गया। बिजली बिल में गलत रीडिंग, एकमुश्त रीडिंग जैसे मामले सामने आए थे, जिसे विभाग के द्वारा निराकृत किया गया।

Hindi News / Jagdalpur / Bastar Electricity: बत्ती गुल मीटर चालु… लाइट नहीं पर खटाखट आ रहा बिजली बिल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.