Bastar Dussehra Kachan Gadi: रस्म को लेकर सभी तैयारियां पूरी
बस्तर दशहरा में अब तक तीन बड़ी रस्में पाठजात्रा, डेरी गढ़ई और बारसी उतारनी निभाई जा चुकी है। वहीं चौथा रस्म काछनगादी को आज भंगाराम चौक के समीप काछनगुड़ी में देर शाम को विधि-विधान से किया जाएगा। रस्म को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी हैं काछनगुड़ी को सजाया गया है और सामने बेरिकेटस लगाया गया है, जिसके भीतर कांटों का झूला तैयार किया जाएगा। इस झूले पर झूलकर काछनदेवी दशहरा मनाने की अनुमति और आशीर्वाद राजा को देंगी। परंपराओं और मान्यताओं के मुताबिक आश्विन अमावस्या के दिन काछन देवी जिन्हें रण की देवी कहा जाता है। (Bastar Dussehra Kachan Gadi) पनका जाति की कुंवारी की यह देवी सवारी करती है। जिसके बाद देवी को कांटे के झूले में लिटाकर झुलाया जाता है।
यह भी पढ़ें