जगदलपुर

Bageshwar Baba जल्द ही आएंगे बस्तर, आदिवासियों की कराएंगे घर वापसी… रायपुर में की बड़ी घोषणा

Bageshwar Baba In Bastar : बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रायपुर में जारी राम कथा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वे जल्द ही बस्तर पहुंचकर कथा करेंगे।

जगदलपुरJan 28, 2024 / 02:57 pm

Kanakdurga jha

Bageshwar Dham Sarkar Katha : बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने रायपुर में जारी राम कथा के दौरान मीडिया से बात करते हुए कहा है कि वे जल्द ही बस्तर पहुंचकर कथा करेंगे। उनकी इस घोषणा के साथ ही रायपुर के सूत्र बता रहे हैं कि कि महाराज मार्च-अप्रैल में बस्तर आकर कथा कर सकते हैं। संभागीय मुख्यालय जगदलपुर में उनकी कथा होगी। महाराज जहां भी कथा करते हैं उसमें लाखों लोग जुटते हैं। उनके बस्तर आने पर भी ऐसा ही होगा। ऐसे में इस बड़े आयोजन को लेकर सर्व सनातन समाज के लोगों और सनातन संगठनों ने तैयारी पर मंथन शुरू कर दिया है।
हालांकि अभी कोई भी समाज या संगठन महाराज के आयोजन को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है लेकिन बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले जगदलपुर में बड़ा धार्मिक आयोजन होगा। बागेश्वर धाम सरकार ने रायपुर में कहा था कि जहां भी धर्मांतरण हो रहा है वहां वे राम कथा कर सनातन जागरण करेंगे। बस्तर में लंबे वक्त से धर्मांतरण हो रहा है। बस्तर के आदिवासी मूल धर्म से विमुख हो रहे हैं। इस पर महाराज ने चिंता जाहिर करते हुए कहा था कि बस्तर में उनकी कथा जरूरी है इसलिए वे बस्तर जरूर जाएंगे और जल्द जाएंगे। महाराज की ओर से बस्तर के लिए घोषणा होते ही सर्व सनातन समाज सक्रिय हो गया है।
यह भी पढ़ें

बागेश्वर बाबा के कथा में फर्जी प्रशिक्षु आईएएस बनकर पहुंचा युवक, सेवादार बनकर की सेवा, जब खुलासा हुआ तो…




बागेश्वर धाम सरकार की ओर बस्तर आने की घोषणा के साथ ही लंबे वक्त से धर्मांतरण के खिलाफ काम कर रहे बस्तर के सनातनी संगठनों ने आदिवासियों की घर वापसी करवाने की तैयारी शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि महाराज की कथा के दौरान ही हजारों लोगों की घर वापसी करवाई जाएगी। इसके लिए अभी से योजनाबद्ध तरीके से काम शुरू करने की तैयारी की जा रही है। गांवों में रामकथा के प्रचार और घर वापसी के लिए माहौल बनाने की योजना बननी शुरू हो गई है। मालूम हो कि रायपुर में 23 से 27 जनवरी जारी रामकथा के अंतिम दिन सरगुजा संभाग के हजारों लोगों की घर वापसी हुई है।
यह भी पढ़ें

बागेश्वर बाबा के कथा में फर्जी प्रशिक्षु आईएएस बनकर पहुंचा युवक, सेवादार बनकर की सेवा, जब खुलासा हुआ तो…




छिंदबहार में मनाया गया गणतंत्र दिवस

पत्रिका शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिंदबहार में भारतीय गणतंत्र का 75 वां वर्षगांठ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। 26 जनवरी को प्रात: प्रभात फेरी निकाल कर ग्राम का भ्रमण किया गया, फिर जनप्रतिनिधियों के गरिमा मयी उपस्थिति में झंडा वंदन कर ग्रापं छिंदबहार के सरपंच मनबती कश्यप के द्वारा झंडा फहराया गया। अतिथियों के स्वागत सत्कार के पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। करमा, ददरिया, सुवा पंथी, एवं देशभक्ति गीतों पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम किया।

Hindi News / Jagdalpur / Bageshwar Baba जल्द ही आएंगे बस्तर, आदिवासियों की कराएंगे घर वापसी… रायपुर में की बड़ी घोषणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.