bell-icon-header
जगदलपुर

Anganwadi Bharti: आंगनबाड़ी में कई पदों पर निकली भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते ही अप्लाई, जानिए कैसे करें आवेदन

Anganwadi Bharti: छत्तीसगढ़ में बेरोजगारों के लिए सुनहरा अवसर है। आंगनबाड़ी में एक साथ कई पदों पर भर्ती निकली है। इसमें 8 वीं परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यार्थी भी आवेदन कर सकते है।

जगदलपुरJun 20, 2024 / 12:44 pm

Kanakdurga jha

Anganwadi Bharti: जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-1 तथा बकावंड-2 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आगामी 2 जुलाई तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया गया है। जिसके तहत एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-1 के अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र चोलनार आवासपारा, चोलनार खासपारा, चोलनार आमागुड़ा, उड़ियापाल क्रमांक-1 एवं उड़ियापाल क्रमांक-2, पाहुरबेल क्रमांक-1, सतलावंड एवं तारापुर क्रमांक-5 में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त हैं।
वहीं एकीकृत बाल विकास परियोजना बकावंड-2 के अधीन आंगनबाड़ी केन्द्र चारगांव तलपारा एवं छिंदगांव आमागुड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और आंगनबाड़ी सहायिका सहित आंगनबाड़ी केन्द्र बेलपुटी पाथरियागुड़ा, बेलपुटी गोटीगुड़ा, धनपुर, संवरा क्रमांक-1, सतोषा क्रमांक-3 एवं सरगीगुड़ा में आंगनबाड़ी सहायिका के पद रिक्त है।
यह भी पढ़ें

CG Vyapam Shikshak Bharti 2024: व्यापम ने शिक्षा विभाग में 12489 पदों पर निकाली भर्ती, आज ही करें आवदेन

Anganwadi Bharti: 8वीं पास भी कर सकते है आवेदन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता नये या पुराने पाठ्यक्रम में हायर सेकंडरी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। वहीं आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए निर्धारित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होना चाहिए। एक वर्ष या (Anganwadi Bharti) अधिक सेवा अनुभव रखने वाले अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट दी जाएगी।
आवेदिका को सबन्धित ग्राम का निवासी होना अनिवार्य: आवेदिका को सबन्धित ग्राम का निवासी होना अनिवार्य है। अनुभवी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता या आंगनबाड़ी सहायिका, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति परिवार के महिलाओं, विधवा, परित्यक्ता अथवा तलाकशुदा महिलाओं को अतिरिक्त अंक प्रदान किये जाएंगे।
आवेदिका अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा संचालित आश्रम शाला से 8वीं तक अध्ययनरत होने तथा बीपीएल परिवार के सदस्य होने पर पृथक-पृथक अतिरिक्त अंक प्रदान किए जाएंगे। सभी आवश्यक दस्तावेजों की स्व-प्रमाणित प्रति के साथ आवेदन पत्र सबन्धित एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि 2 जुलाई तक सीधे अथवा पंजीकृत डाक के (Anganwadi Bharti) माध्यम से प्रस्तुत किया जा सकता है। विस्तृत जानकारी सूचना पटल पर देखी जा सकती है।

Hindi News / Jagdalpur / Anganwadi Bharti: आंगनबाड़ी में कई पदों पर निकली भर्ती, 8वीं पास भी कर सकते ही अप्लाई, जानिए कैसे करें आवेदन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.