जगदलपुर

खूंखार नक्सली हिड़मा के गढ़ में अमित शाह, बोले – नक्सलियों से डरने की जरूरत नहीं है… ग्रामीणों ने गिफ्ट में दिया कोचई-कांदा

Amit shah CG Visit: अमित शाह बस्तर के दौरे पर हैं। सोमवार को उनके दौरे का दूसरा दिन था। अमित शाह ने सोमवार को हार्डकोर नक्सली गांव गंडेम पहुंचे। अमित शाह ने यहां ग्रामीणों के साथ चर्चा की।

जगदलपुरDec 17, 2024 / 07:55 am

Khyati Parihar

Amit shah CG Visit: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने बस्तर प्रवास के दूसरे दिन सोमवार को बीजापुर जिले के गुंडम गांव पहुंचे। यह गांव नक्सली हिड़मा के गांव पूवर्ती से सात किमी पहले पड़ता है। शाह ने यहां ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई और उनसे बातचीत की। गांव के ही एक स्कूल पहुंचकर बच्चों से भी मिले। इस दौरान ग्रामीणों ने शाह को गिफ्ट में कोचई-कांदा और तिखुर से भरी टोकरी भेंट की।
शाह ने यहां ग्रामीणों से कहा कि नक्सलवाद से आपके बच्चों का भविष्य संवर नहीं सकता। मुख्यधारा में जुड़े, नक्सलवाद से दूरी बनाएं। यहां अमित शाह ने ग्रामीणों से महतारी वंदन योजना, बैंक खाता, आधार कार्ड समेत अन्य सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। शाह ने ग्रामीणों से कहा कि हम आपके गांव तक हर मूलभूत सुविधाएं पहुंचाएंगे। गृहमंत्री ने ग्रामीणों से आगे कहा कि नक्सलियों से डरने की जरूरत नहीं है। कैंप खुल गया है। कोई ग्रामीण बीमार पड़ता से है तो उसे लेकर कैंप जाइए वहां इलाज होगा। आप सभी जवानों के साथ अच्छे माहौल में रहिए, उनके साथ दोस्ती करिए। वे आपके हितैषी हैं।

शाह ने बच्चों से पूछा- हमारा राष्ट्रीय पक्षी कौन है?

अमित शाह जब गांव के स्कूल पहुंचे तो उन्होंने वहां पर स्कूली बच्चों को जानवरों की तस्वीर दिखा कर उनके नाम पूछे। राष्ट्रीय पक्षीय को दिखा कर पूछा ये क्या है? इस पर बच्चों ने गोंडी में उसका नाम बताया। इसके अलावा कई बच्चों से उन्होंने उनके पसंदीदा विषय की भी जानकारी ली।
यह भी पढ़ें

Amit Shah In CG: अमित शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस को सौंपा राष्ट्रपति निशान, बोले – ये देश की सबसे बहादुर पुलिस बलों में से है

Amit shah CG Visit शहीदों को दी श्रद्धांजलि, उनके परिजनों से मिले

अमित शाह ने जगदलपुर के अमर वाटिका में शहीदों को श्रद्धांजलि दी और पौधरोपण किया। साथ ही शहीदों के परिजनों से मुलाकात भी की। इस दौरान यहां विजिटर बुक में उन्होंने लिखा कि सुरक्षाबलों की शहादत के लिए देश सदैव उनका ऋणि रहेगा। उन्होंने यहां छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, ओडिशा, आंध्रप्र्रदेश, तेलंगाना और असम के लोगों से मुलाकात की जो कि मुख्यधारा में वापस लौटे हैं।

रायपुर: डेयरी और वन उपज विकास के लिए हुआ एमओयू

छत्तीसगढ़ ने सहकारी विकास और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सशक्तिकरण की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाया है। केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की उपस्थिति में सोमवार को दो एमओयू पर हस्ताक्षर किए गए। यह पहल प्रदेश में डेयरी और वन उपज विकास को गति देने के साथ ही आदिवासी समुदाय और किसानों के उत्थान की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी।
कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ सरकार और राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) के बीच डेयरी क्षेत्र के विकास के लिए समझौता हुआ। साथ ही छत्तीसगढ़ राज्य लघु वनोपज सहकारी संघ मर्यादित और राष्ट्रीय सहकारी ऑर्गेनिक्स लिमिटेड (एनसीओएल) के बीच एक और समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।

Hindi News / Jagdalpur / खूंखार नक्सली हिड़मा के गढ़ में अमित शाह, बोले – नक्सलियों से डरने की जरूरत नहीं है… ग्रामीणों ने गिफ्ट में दिया कोचई-कांदा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.