Amit Shah Bastar Visit: पुलिस और डीआरजी के दो हजार जवान सुरक्षा में तैनात
बस्तर एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि गृहमंत्री के दौरे के वक्त इंदिरा स्टेडियम थ्री लेयर सिक्योरिटी से घिरा रहेगा। कार्यक्रम के दौरान ड्रोन से पूरे शहर की टोह ली जाएगी। (Amit Shah Bastar Visit) कार्यक्रम स्थल से लेकर पूरे शहर में जिला पुलिस और डीआरजी के दो हजार जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। कार्यक्रम स्थल के आसपास की तीन किमी सड़क सुबह से शाम तक सील रहेगी। आम लोगों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रहेगी।
बस्तर जा सकते हैं शाह
इस बीच बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने मीडिया से कहा कि शाह बस्तर के किसी भी कैंप में जाते हैं तो हमारी तैयारी पूरी है। वहीं चर्चा है कि शाह सुकमा और बीजापुर जिले के किसी कैंप में जा सकते हैं। दो जिलों में चार कैंप चिन्हांकित किए गए हैं जहां शाह जा सकते हैं। बड़े नक्सल ऑपरेशन को लीड करने वाले अफसरों से मिलेंगे
अमित शाह जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक के कार्यक्रम से निकलकर बस्तर पुलिस के शौर्य भवन जाएंगे। वे यहां पर सालभर में हुई बड़ी मुठभेड़ को लीड करने वाले अफसरों से मुलाकात कर उनका हौंसला बढ़ाएंगे और आगे की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। (Amit Shah Bastar Visit) यहीं पर वे मुठभेड़ में शहीद होने वाले और नक्सल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से भी मुलाकात कर सकते हैं। शाह 16 दिसंबर को रायपुर में एलडल्यू की बैठक ले सकते हैं।
शाह पिछली बार सुकमा के पोटकपल्ली कैंप गए थे
Amit Shah Bastar Visit: अमित शाह जब 25 मार्च 2023 को बस्तर आए थे तब वे
सुकमा जिले के धुर नक्सल प्रभावित पोटकपल्ली कैंप गए थे। पिछली बार वे दिन में कैंप पहुंचे थे लेकिन इस बार अगर वे किसी कैंप में पहुंचते हैं तो वे वहां जवानों के बीच रात्रि विश्राम करेंगे।