Akshay Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर खास संयोग
इस वर्ष अक्षय तृतीया के दिन गजकेसरी योग के अलावा रवि योग, धन योग, शुक्रादित्य योग, शश योग का शुभ संयोग भी बन रहा है। शु्क्रवार को पड़ने वाले अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही उच्च अवस्था में रहेंगे। चंद्रमा वृषभ राशि में रहेगा जबकि सूर्य मेष राशि में होगी। इस बार के पर्व के दिन नंदा-भद्रा और जया तिथियों का भी खास संयोग बना रहा है यही कारण है कि यह खास संयोग किसी भी कार्य में शुभ फलदायक माना गया है।
Akshay tritiya 2024 shubh muhurat shopping: स्वर्ण आभूषण खरीदना शुभ
पंडित दिनेश दास के मुताबिक इस दिन आभूषण खरीदना बेहद शुभ माना जाता है. वैसे तो स्वर्ण आभूषण का ज्यादा महत्व है लेकिन चांदी या किसी दूसरी धातु के आभूषण भी खरीदे जा सकते हैं। इस पवित्र दिन किसी भी तरह के गलत काम करने या फिर किसी का दिल दुखाने से बचना चाहिए।
Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया का महत्व
अक्षय तृतीया पर शुभ और मंगल कार्य करना उत्तम फलदायी माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन जो भी दान पुण्य या शुभ कार्य किए जाते हैं उनका दोगुना शुभ फल व्यक्ति को मिलता है। ऐसा कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर कई पौराणिक घटनाएं हुई थी। अक्षय तृतीया के दिन महाभारत युद्ध की समाप्ति हुई थी और परशुराम, नारायण, हयग्रीव का प्राकट्य हुआ था।