यह भी पढ़ें : G-20 के विदेशी मेहमानों का रायपुर में स्वागत, डेलीगेट्स को पहनाया छत्तीसगढ़िया गमछा, देखें तस्वीरें… मिली जानकारी के मुताबिक, भानपुरी थाना क्षेत्र के अमलीगुड़ा एनिकट में नारंगी नदी के तेज बहाव में एक महिला समेत 2 बच्ची बह गई। मां चेरो कश्यप, बेटी सखी और परी कश्यप नदी पार कर रहे थे। इस दौरान पानी का बहाव अधिक होने से तीनों बह गए।
यह भी पढ़ें : CG Election 2023 : जोगी कांग्रेस का शपथ पत्र जारी, गरीब परिवारों को देंगे 5 लाख रुपए, 4 हजार में खरीदेंगे धान एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर एक बच्ची पारी कश्यप को बचा लिया। वह पूरी तरह से सुरक्षित है। अभी तक मां और बेटी सखी का कुछ पता नहीं चल पाया है। टीम नदी में सर्चिंग ऑपरेशन कर दोनों की खोजबीन कर रही है।