जगदलपुर

CG Naxal Encounter: मारे गए पांचों नक्सलियों पर घोषित था 8-8 लाख रुपए का इनाम, सभी के शव बरामद

CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिला नारायणपुर-कांकेर सीमा पर हुए मुठभेड़ में जवानों ने मारे गए नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया हैै। जिसके बाद शवों की शिनाख्त हो गई है..

जगदलपुरNov 18, 2024 / 01:11 pm

चंदू निर्मलकर

CG Naxal Encounter: नारायणपुर-कांकेर सीमा पर मुठभेड़ अब खत्म हो गया है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 मोस्ट वांटेंड नक्सलियों को ढेर किया है। शव मिलने के बाद पुलिस ने इसकी शिनाख्त की है। बताया कि मारे गए सभी नक्सलियों पर 8—8 लाख रुपए का इनाम घोषित था।

CG Naxal Encounter: सभी नक्सलियों की पहचान

जानकारी के अनुसार रविवार को जवानों की एक टुकड़ी मारे गए नक्सलियों के शव लेकर कैंप पहुंची। जहां इन नक्सलियों की शिनाख्त की गई। सभी नक्सलियों की पहचान हो गई है। मारे गए सभी नक्सली 40 लाख के मोस्ट वांटेड नक्सली है। जिनकी तलाश कई दिनों से फोर्स को थी। वहीं अब मुठभेड़ में सभी मारे गए।
यह भी पढ़ें

CG Naxal Encounter: सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को किया ढेर, मुठभेड़ में 2 जवान घायल, देखें वीडियो…

पुलिस ने बताया कि सभी डीवीसीएम कमांडर, समेत कंपनी नंबर 10 के नक्सली हैं। इस मामले में पुलिस आज खुलासा करेगी। उल्लेखनीय है माड़ मुठभेड़ में डीआरजी, कोबरा बटालियन, बस्तर फाइटर्स, बीएसएफ, एसटीएफ की टीम शामिल है। लगभग 1440 जवानों की टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया है। वहीं मुठभेड़ में दो जवान घायल हुए हैं।

Hindi News / Jagdalpur / CG Naxal Encounter: मारे गए पांचों नक्सलियों पर घोषित था 8-8 लाख रुपए का इनाम, सभी के शव बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.