रास्ते में उसने दम तोड़ दिया
मिली जानकारी के अनुसार एक ग्रामीण मोंगरापाल निवासी रायधर रथ परिक्रमा देखने पहुंचा हुआ था। देर शाम को रथ परिक्रमा खत्म हो जाने के बाद वह थकान मिटाने के लिए रथ के ऊपरी हिस्से में ही सो गया था। गहरी नींद की वजह से वह काफी ऊपर से नीचे गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। उपचार के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
इस देवी के दरबार से कोई नहीं गया खाली हाथ, यहां भक्तों की हर मुराद होती है पूरी, फिर भी आज तक नहीं हुआ मंदिर निर्माण, जानिए रहस्यमयी वजह
परिक्रमा देखने दूर दराज से लोग शहर आते है
ज्ञात हो कि, विश्व में सबसे लंबी अवधि तक चलने वाले पर्व बस्तर दशहरा में दशहरा रथ परिचालन से पहले 5 दिन माता मावली के छत्र को रथ में विराजित कर उसकी परिक्रमा की जाती है, जिसे फूल रथ कहा जाता है। परिक्रमा देखने भी दूर दराज से लोग शहर आते है।