मेडिकल कॉलेज में चार जेई पॉजीटिव मरीज भर्ती है। इसमें दरभा से बबलू 2 वर्ष, श्यामबती 8 वर्षीय, लोहाडीगुड़ा से हेमलता ठाकुर और गीदम के 12 वर्षीय राकेश का इलाज जारी है। बस्तर संभाग में Japanese fever से अब तक दो बच्चों की मौत हो चुकी है। हले 21 जून को बकावंड ब्लॉक के घोड़ीमुंडापारा के चार वर्षीय बच्चे की मौत हुई। यह जिले का पहला केस था। इसके बाद पूरे बस्तर के अलग-अलग ब्लॉक से संदिग्ध और पॉजीटिव केस मिलने लगे। रविवार को बीजापूर के 11 वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। लगातार पॉजीटिव केस मिलने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग जेई को लेकर लापरवाही बरत रहा है।