जगदलपुर

जगदलपुर में कोरोना का तीसरा मामला, कलेक्टर ने की पुष्टि, पुलिस ने इलाके को किया सील

संभाग मुख्यालय में सोमवार शाम को तीसरे कोरोना मरीज की पुष्टि हुई।

जगदलपुरJun 01, 2020 / 10:07 pm

Badal Dewangan

जगदलपुर में कोरोना का तीसरा मामला, कलेक्टर ने की पुष्टि, पुलिस ने इलाके को किया सील

जगदलपुर. बस्तर जिले में फिर कोरोना का कहर बरपा है। जिला मुख्यालय जगदलपुर में एक कोरोना मरीज मिला है, इस मामले की पुष्टि बस्तर कलेक्टर रजत बंसल ने कर दी है। इसके साथ बस्तर जिले में अब कुल तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिसके बाद स्वास्थ्य एवं पुलिस विभाग ने इलाके की जांच शुरू कर दी है। वहीं इलाके को सील कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों एक युवती बस्तर से रायपुर पहुँची हुई थी। जिसकी जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उक्त युवती की जांच करते हुए सैंपल लिया था। आरटीपीसीआर जांच में युवती की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। फिलहाल जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम आवश्यक कार्रवाई कर रही है।

ये भी पढ़े
जगदलपुर. मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में 9 कोरोना पॉजीटिव मरीज भर्ती हैं। इसमें बस्तर जिले से दो और कांकेर के 7 मरीज है, जिसमें सभी मरीजों के हालात स्थिर बने हुए है। मिली जानकारी के अनुसार इन सभी पॉजीटिव मरीजों में कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार सभी का इलाज किया जा रहा है। पांच दिनों बाद इन सभी मरीजों का 24 घंटे के अंतराल में फिर से दो आरटीपीसीआर जांच किया जाएगा।

Hindi News / Jagdalpur / जगदलपुर में कोरोना का तीसरा मामला, कलेक्टर ने की पुष्टि, पुलिस ने इलाके को किया सील

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.