ये भी पढ़े
जगदलपुर. मेडिकल कॉलेज के आईसोलेशन वार्ड में 9 कोरोना पॉजीटिव मरीज भर्ती हैं। इसमें बस्तर जिले से दो और कांकेर के 7 मरीज है, जिसमें सभी मरीजों के हालात स्थिर बने हुए है। मिली जानकारी के अनुसार इन सभी पॉजीटिव मरीजों में कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहा है। वहीं आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाइड लाइन के अनुसार सभी का इलाज किया जा रहा है। पांच दिनों बाद इन सभी मरीजों का 24 घंटे के अंतराल में फिर से दो आरटीपीसीआर जांच किया जाएगा।