जगदलपुर

8 लोगों की सवारी वाला नाव तेज बहाव चट्टान से टकराकर पलटा, दो महिलाएं लापता, तलाश जारी

बीजापुर के नेलसनार इलाके में इंद्रावती नदी में नाव अनियंत्रित होकर पलट गई। जिसमें दो लोगों के लापता होने की खबर है।

जगदलपुरNov 02, 2019 / 04:56 pm

Badal Dewangan

8 लोगों की सवारी वाला नाव तेज बहाव चट्टान से टकराकर पलटा, दो महिलाएं लापता, तलाश जारी

जगदलपुर/बीजापुर. बीजापुर जिले से एक बुरी खबर आ रही है जहां इंद्रावती नदी में नाव पलट जाने से दो लोग लापता हो गए हैं। वहीं एक मासूम बच्चे को एक महिला ने बचा लिया है। घटना के बाद लापता लोगों की तलाश जारी है। तेज बहाव होने की वजह से दूर-दूर तक तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बस्तर संभाग के बीजापुर जिले के नेलसनार इलाके से ८ ग्रामीण नाव में बैठकर साप्ताहिक बाजार के लिए तुमनार आ रहे थे। जैसे ही नाव बीच में आई चट्टान से टकराकर अनियंत्रित हो गई और तेज बहाव की वजह से पलट गई। जैसे ही नाव पलटी उसमें सवार तीन महिलाएं नाव से बाहर पानी में आ गई।
नाव से बाहर आने के बाद एक महिला ने नाव में सवार एक बच्चे को किनारे ला लिया। जिसके बाद पानी में गिरी दो महिला तेज बहाव की वजह से बह गई। तेज बहाव में बहने वाले पोनेडवाया निवासी टिंगरी वेक्को और बेलनार निवासी गल्ले कोरसा दोनों की तलाश की जा रही है। घटना के सूचना मिलने के बाद मौके पर तहसीलदार पहुंचे हुए है। गत वर्ष भी इसी घाट में नाव पलटी थी जिसमें एक शव ही मिल पाया था। बाकी दो का आज तक पता नही चल सका।

Hindi News / Jagdalpur / 8 लोगों की सवारी वाला नाव तेज बहाव चट्टान से टकराकर पलटा, दो महिलाएं लापता, तलाश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.