यह भी पढ़ें
कार्तिक पूर्णिमा पर परिवार के साथ स्नान करने गए 12 साल के बच्चे की नदी में डूबने से मौत, बेटे का शव देखकर सदमे में मां … डूबते टीचर की जान बचाने नदी में लगाई छलांग दंतेवाड़ा केंद्रीय विद्यायल के शिक्षक पिकनिक मनाने गए थे। इस दौरान वे इंद्रावती नदी के किनारे घूम रहे थे। इनमें से कुछ नदी के तट पर चले गए और वहां की चट्टानों पर टहल रहे थे। तभी धर्मेंद्र कुमार (30) अचानक गहरे पानी में चले गए। पानी में डूबता देख साथी टीचर मोहनीश साहू (34) ने इंद्रावती नदी में छलांग लगा दी। इन दोनों को तैरना नहीं आता था और गहराई ज्यादा होने की वजह से दोनों डूबने लगे। वहां मौजूद लोगों ने दोनों टीचरों को डूबता देख नदी में छलांग लगा दी। किसी तरह से धर्मेंद्र को तो बचा लिया गया, लेकिन मोहनीश का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।