जगदलपुर

सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल दो नक्सली पकड़ाए

CG Naxal’s : माओवादी विरोधी अभियान के दौरान जिला बल और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल दो माओवादी पकड़े गए।

जगदलपुरOct 12, 2023 / 09:23 am

Kanakdurga jha

सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल दो नक्सली पकड़ाए

बीजापुर। CG Naxal’s : माओवादी विरोधी अभियान के दौरान जिला बल और डीआरजी की संयुक्त कार्रवाई में सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल दो माओवादी पकड़े गए। पकड़े गए माओवादियों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिला बल कुटरू और डीआरजी का संयुक्त बल तेलीपेंटा, पाताकुटरू की ओर सर्चिंग के लिए निकली थी ।
यह भी पढ़ें : कम उम्र में गाठिया का एक कारण अनियमित जीवन शैली भी

अभियान के दौरान पाताकुटरू से दो माओवादी मिलिशिया सदस्य को पकड़ा गया। जिनके नाम मनोज हेमला पिता मासा राम हेमला उम्र 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी पाताकुटरू थाना कुटरू जिला बीजापुर तथा सुखराम यादव पिता मुन्ना यादव उम्र 28 वर्ष निवासी पाताकुटरू थाना कुटरू जिला बीजापुर बताए गए हैं।
यह भी पढ़ें : इनोवा से 9 लाख रूपये बरामद

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गये माओवादी 20 जून 2023 को सहायक आरक्षक संजय बेडज़ा की हत्या करने की घटना में शामिल थे । पकड़े गये माओवादी के विरूद्ध थाना कुटरू में वैधानिक कार्रवाई के बाद 11 अक्तूबर को न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय बीजापुर पेश कर जेल भेजा गया।

Hindi News / Jagdalpur / सहायक आरक्षक की हत्या में शामिल दो नक्सली पकड़ाए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.