यह भी पढ़ें
पुलिस कर्मचारियों की बढ़ेगी सैलरी, 50 प्रतिशत बढ़ाकर इन्हें मिलेगा जोखिम भत्ता… 15 साल से नहीं हुआ बदलाव
बकावण्ड जनपद पंचायत अध्यक्ष सखदई बघेल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले जनपद सदस्यों में जगरनाथ सूर्यवंशी, गंगा ठाकुर, कमल बघेल, ज्योति कश्यप, जयमनी भारती, प्रतिमा भारती, ललिता कश्यप, सत्यभामा कश्यप, गीता हिकमी, किजेश्वर बघेल, सोनवारी भद्रे,सुनील सेठिया, बेनुराम कश्यप, धनुर्जय कश्यप, रेवती पटेल, तुलाराम भारती, अनंत राम बघेल, भोलानाथ शामिल रहे, सभी जनपद सदस्य कलेक्ट्रेट भी पहुंचे थे। अविश्वास प्रस्ताव लाने हेतु कलेक्टर के नाम सौपे गये पत्र बकावण्ड जनपद अध्यक्ष की कार्यशैली, भ्रष्टाचार, सदस्यों की अनदेखी व जनपद में नियंत्रण न होने के कारण अविश्वास प्रस्ताव लाना कहा गया है।
यह रहे मौजूद: कलेक्ट्रेट में अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपने के दौरान पुरूषोत्तम जोशी, सत्य नारायण गुप्ता, रोहित त्रिवेदी, वीरेंद्र ठाकुर, मधु कश्यप, जगदलपुर मण्डल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता, योगेश ठाकुर, सतीश बाजपेयी आदि मौजूद रहे। अविश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस समर्थित जनपद उपाध्यक्ष आचार्य रामानुजन सहित उनके 7 जनपद सदस्यों ने भी हस्ताक्षर किये है। जो भाजपा समर्थित जनपद सदस्यों के साथ अविश्वास प्रस्ताव की आवाज बुलंद करने कलेक्ट्रेट भी पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें