जगदलपुर

बस्तर लोकसभा सीट में 14 लाख से ज्यादा मतदाता,19 अप्रैल को होगी वोटिंग… मतदान केंद्रों के लिए निर्देश जारी

Lok Sabha Chunav 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में शनिवार दोपहर आचार संहिता लागू हो गई।

जगदलपुरMar 17, 2024 / 12:57 pm

Kanakdurga jha

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के लिए देशभर में शनिवार दोपहर आचार संहिता लागू हो गई। कलेक्टर विजय दयाराम के. ने शनिवार को पहले चरण में बस्तर लोकसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी। (loksabha chunav 2024) कलेक्ट्रेट में पत्रवार्ता लेते हुए उन्होंने बताया कि इस बार बस्तर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 234 मतदान केंद्रों की शिफ्टिंग की गई। (voting dates in bastar)
यह भी पढ़ें

गन्ने के खेत में मिला नर कंकाल… सरपंच, सचिव सहित 15 लोगों ने हत्या कर दफना दी थी लाश.. कपड़े के टुकडे़ ने किया खुलासा



Bastar Loksabha Election 2024 : इस बार बस्तर लोकसभा क्षेत्र में 14 लाख 66 हजार 337 पुरुष और महिला मतदाता मतदाता हैं। मतदान के लिए 97 संगवारी मतदान केंद्र 8 दिव्यांग मतदान केंद्र 31 युवा मतदान केंद्र बनाए गए हैं। (voting dates in cg) तय कार्यक्रम के अऩुसार अधिसूचना का प्रकाशन 20 मार्च को, नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 27 मार्च, नामांकन पत्रों की संवीक्षा 28 मार्च, नाम वापसी की तिथि 30 मार्च, मतदान की तिथि 19 अप्रेल, मतगणना की तिथि 4 जून है। (voting dates in chhattisgarh) पत्रवार्ता के दौरान कलेक्टर ने सी- विजिल एप, सुविधा वेबसाइट, वोटर टर्न आउट एप, एनजीएसपी पोर्टल, केवायसी एप समेत निर्वाचन संबंधी शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1950 की जानकारी दी। (voting dates in bastar)
यह भी पढ़ें

Weather Update : अगले 72 घंटे तक जमकर होगी धुआंधार बारिश, गरज-चमक के साथ गिरेंगे ओले, ऑरेंज और येलो ALERT जारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Jagdalpur / बस्तर लोकसभा सीट में 14 लाख से ज्यादा मतदाता,19 अप्रैल को होगी वोटिंग… मतदान केंद्रों के लिए निर्देश जारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.